खटीमा(उधम सिंह नगर)- प्रदेश भर के कोविड अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश की जनता को इस महामारी के समय मे प्रदेश सरकार द्वारा इलाज दिए जाने की मुहिम सोशल मीडिया के माध्यम से बेबाक उत्तराखण्ड न्यूज पोर्टल के प्रधान संपादक दीपक फुलेरा द्वारा जहां सोशल मीडिया के माध्यम से उठाए गई थी।साथ ही आमजन,राजनीतिक,गैर राजनीतिक,सामाजिक व जनसरोकारों को लेकर समाज मे ससख्त भूमिका निभाने वाले लोगो से इस मुहिम के समर्थन में आने का आव्हान भी किया गया था।वही एक बार फिर खटीमा में जनमुद्दों सामाजिक विषयो व जनसरोकारों पर सर्वदा अग्रणी भूमिका का निर्वहन करने वाले विश्व हिंदू परिषद के प्रदेश सह मंत्री रंदीप पोखरिया इस जनहित के विषय पर अग्रदूत की भूमिका निभाने आगे आये है।विहिप के वरिष्ठ पदाधिकारी रंदीप ने जहां इस विषय को शोशल मीडिया के माध्यम से जनहित में सर्वोपरि मानते हुए इसके समर्थन में मुहिम चला उसे सफल बनायें जाने का बीड़ा उठाया।वही नैनीताल जिले के सांसद अजय भट्ट व सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से वार्ता कर वैश्विक महामारी में इलाज को परेशान आमजन को राहत देने हेतु उनके इलाज के जिम्मेदारी प्रदेश सरकार द्वारा ले समस्त कोविड अस्पतालों को आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध किए जाने की बात कही।
विहिप प्रदेश सह मंत्री रंदीप पोखरिया ने बेबाक उत्तराखण्ड न्यूज पोर्टल के प्रधान संपादक दीपक फुलेरा से वार्ता में बताया कि उनके द्वारा उठाया गया मुद्दा निश्चित ही आमजन को कोविड महामारी के दौर में बड़ी राहत देने का काम करेगा।प्रदेश के समस्त कोविड अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश के निर्धन,निर्बल व आमजन को प्रदेश सरकार इलाज मुहैया कराए जाएं इस पर उन्होंने त्वरित रूप से नैनीताल सांसद अजय भट्ट व सूबे के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत जी से वार्ता की है।
सांसद अजय भट्ट ने जहां उनके द्वारा कोविड अस्पतालों को आयुष्मान योजना में सूचीबद्ध कर सरकार द्वारा आमजन के इलाज का जिम्मा लिए जाने की बात पर हामी भरी।वही मुख्यमंत्री से वार्ता के जल्द इस विषय पर महत्वपूर्ण फैसला लिए जाने के लिए उन्हें आश्वश्त किया है।जबकि जब सोमवार शाम को जब उनकी स्वंयम मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से इस विषय पर वार्ता हुई तो मुख्यमंत्री ने जल्द इस विषय पर फैसला लिए जाने से उन्हें अवगत कराया।रंदीप पोखरिया ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि प्रदेश की सरकार जल्द इस विषय पर फैसला ले प्रदेश के समस्त कोविड अस्पतालों में आयुष्मान योजना के माध्यम से आमजन के कोविड का इलाज निशुल्क रूप से करने का कार्य कर जनता को बड़ी राहत देगी।
वही हम आपको बता दे कि विहिप प्रदेश सह मंत्री रंदीप पोखरिया सीमान्त सेवा फाउंडेशन के माध्यम से प्रदेश भर में जनहित के कार्यो में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते आ रहे है।वही वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में खटीमा में पिछले कुछ दिनों से निशुल्क एम्बुलेंस,कोविड मरीजों को दवाएं,भोजन,ऑक्सीजन सहित अस्पतालों में बेड मुहैया कराए जाने के जनहित के कार्यो में लगे है।साथ ही विश्व हिंदू परिषद के स्वंयम सेवको के माध्यम से कोविड मरीजों को प्लाज्मा मुहैया कराए जाने की मुहिम भी प्रदेश भर में रंदीप चला रहे है।