

KITM कॉलेज के एमडी कमल बिष्ट के खटीमा में अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिता कराए जाने सार्थक प्रयासों को मिली आखिरकार मिली सफलता

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के तत्वाधान में KITM डिग्री कॉलेज खटीमा प्रांगण में अंतर महाविद्यालय दो दिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का बृहस्पतिवार को आगाज हो गया।इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति सतपाल सिंह बिष्ट के द्वारा रिबन काट किया गया।कुलपति बिष्ट ने अल्मोड़ा,बागेश्वर, पिथौरागढ़,चम्पावत जनपद सहित खटीमा की कुल 11 डिग्री कॉलेज की बॉलीबॉल टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका खेल आयोजन हेतु उत्साह वर्धन किया।खेल आयोजन को सफल बनाने हेतु टेक्निकल टीम के रूप में चम्पावत जनपद के टनकपुर स्टेडियम के खेल अधिकारी आयोजन में मौजूद रहे।

वही अंतर महाविद्यालय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ चम्पावत व बेरीनाग महाविद्यालय के बीच खेला गया।जिसमे चम्पावत की टीम विजय रही।इस मौके पर कुलपति सतपाल सिंह बिष्ट ने बताया की पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों के लिए खेल अहम एक्टिविटीज है,जिससे बच्चो का शारीरिक मानसिक विकास होता है।साथ ही खेल गतिविधियों में शामिल विद्यार्थी अक्सर नशे की प्रवृति से भी दूर रहते है।इस लिए उनका कुलपति के रूप में प्रयास रहता है की बच्चों का शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास हो।कुलपति ने बताया की सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय ने पहली अंतर महाविद्यालय बॉलीबॉल प्रतियोगिता को तराई इलाके के खटीमा में पहली बार आयोजित कराया है।

केआईटीएम डिग्री कॉलेज के द्वारा उक्त प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं दी गई।वही इस खेल प्रतियोगिता में चयनित बेहतरीन खिलाड़ियों को इंटर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।कुलपति बिष्ट ने बताया की उत्तराखंड शासन व विश्वविद्यालय की बैठक में यह निर्णय लिया गया है की आने वाले समय में सभी महाविद्यालय विश्वविद्यालय के खेल आयोजनों में आवश्यक रूप से प्रतिभाग करेंगे।वही इस बार से खेल इवेंट में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को मिलने वाली सुविधाओं व खेल राशि को भी बढ़ाया गया है।जिससे निश्चित ही शिक्षा के साथ खेल के क्षेत्र में उच्च शिक्षा में बच्चे बेहतर करेंगे।

वही के आई टी एम डिग्री कॉलेज के प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट के खटीमा में विश्वविद्यालय के अंतर महाविद्यालय खेल आयोजन को आयोजित कराए जाने के प्रयासों को आखिरकार सफलता मिली है।

खेल आयोजन के शुभारंभ में KITM महाविद्यालय के प्रबंध निदेशक कमल सिंह बिष्ट ने कुलपति सतपाल सिंह बिष्ट का शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि खटीमा में विश्वविद्यालय की अंतर-महाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन KITM के लिए मील का पत्थर है। साथ ही उन्होंने छात्रों की खेलों के प्रति बढ़ती रुचि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।उन्होंने कुलपति बिष्ट द्वारा पहली बार अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता केआईटीएम द्वारा आयोजन कराए जाने पर भी बेहतर खेल सुविधा प्रतियोगिता में देखे जाने पर सराहे जाने को KITM के लिए खेल के क्षेत्र में ओर बेहतर किए जाने हेतु उत्साहवर्धन बताया।

प्रतियोगिता में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा से संबद्ध 11 महाविद्यालयों पिथौरागढ़, चंपावत, रानीखेत, अल्मोड़ा और उधम सिंह नगर के कॉलेज शामिल रहे।वही शुक्रवार को खेल आयोजन का समापन होगा।
अंतर महाविद्यालय बॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजन में शामिल विशिष्ट अतिथियों में एसएसजे विश्वविद्यालय के खेल विभागाध्यक्ष लियाकत अली, एस एम भट्ट(वॉलीबॉल कोच हल्द्वानी स्टेडियम), चंदन बिष्ट,जिला क्रीड़ा अधिकारी,चंपावत, बृजेश उप्रेती, आशा पांडेय, सी.ए. नारायण चंद, प्रवीण भंडारी, बॉबी खोलिया, लक्ष्मण सिंह पाटनी और एथलेटिक्स कोच (टनकपुर स्टेडियम) मुकेश शर्मा मौजूद रहे।




