उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा ने किया ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकथाम हेतु सीमांत क्षेत्र बनबसा-टनकपुर का दौरा,मानव तस्करी रोकथाम को काम कर रही भारत व नेपाल की संस्थाओं व विभागीय अधिकारियों की ली बैठक

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
महिला आयोग उपाध्यक्ष उत्तराखंड श्रीमती ज्योति शाह मिश्रा

बनबसा(उत्तराखंड)- उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष दर्जा मंत्री श्रीमती ज्योति शाह मिश्रा ने शुक्रवार को चम्पावत जनपद के सीमांत बनबसा-टनकपुर क्षेत्र का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान उन्होंने टनकपुर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय व बनबसा रिड्स संस्था का निरीक्षण किया।साथ ही निरीक्षण के बाद आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

महिला आयोग उपाध्यक्ष ने बनबसा एनएचपीसी सभागार में भारत व नेपाल के ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकथाम के लिए कार्य कर रही संस्थाओं विभागीय अधिकारियों व पुलिस व एसएसबी के साथ बैठक की।इस दौरान उन्होंने मानव तस्करी रोकथाम को लेकर दोनो देशों की संस्थाओं के आपसी सामंजस्य,संस्थाओं की कार्य प्रणाली,आदि विभिन्न विषयों पर चर्चा की।साथ ही संस्थाओं व विभागीय अधिकारियों से इस संदर्भ में सुझाव भी लिए।

दर्जा मंत्री द्वारा इस दौरान महिला सशक्तिकरण हेतु विभागीय अधिकारियों से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी भी ली गई।ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकथाम हेतु मानव तस्करी रोकथाम को दोनो देशों की सीमाओं पर कार्य कर रही संस्थाओं से इस विषय पर विस्तृत जानकारी ली। मीडिया से रूबरू होते हुए राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा ने कहा कि उनके दौरे का मूल उद्देश्य चंपावत जिले की सीमा क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकथाम हेतु जानकारियों को जुटाना है। इसको लेकर उन्होंने बनबसा भारत व नेपाल सीमा पर दोनो देशों की ह्यूमन ट्रैफिकिंग रोकथाम के लिए कार्य कर रही संस्थाओं, विभागीय अधिकारियों, सुरक्षा एजेंसियों से इस संदर्भ में जहां जानकारी जुटाई है।वही इस जानकारी को वह सरकार तक पहुंचाने का काम करेंगी। ताकि महिला तस्करी रोकथाम हेतु और बेहतर तरीके से कार्य किया जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

इसके साथ ही महिला आयोग उपाध्यक्ष ज्योति शाह मिश्रा ने बताया कि घरेलू हिंसा व महिला उत्पीड़न रोकथाम को लेकर आयोग के द्वारा वर्तमान में जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है। उनका मानना है की महिला उत्पीड़न के मामले तभी सामने आते हैं जब महिला आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर नहीं होती है। इसलिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयास किए जा रहे है। महिला सशक्तिकरण को लेकर जितना अधिक कार्य होगा महिला उत्पीड़न के मामले स्वता ही कम होंगे। इसलिए सरकार के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से निर्भर बनाने की प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक,ख़राब गुणवत्ता के मामलों को लेकर मुख्यमंत्री ने दिखाए सख्त तेवर

बनबसा में वन स्टॉप सेंटर खोलने के होंगे प्रयास

चंपावत जिले के बनबसा सीमा क्षेत्र में भारत व नेपाल क्षेत्र में भारत तस्करी के मामले सामने आने के बाद बनबसा क्षेत्र में वन स्टॉप सेंटर खोले जाने की आवश्यकता के सवाल पर महिला आयोग उपाध्यक्ष ने कहा कि वन स्टॉप भारत सरकार की स्कीम है। वर्तमान में जिला मुख्यालय में ही वन स्टॉप सेंटर खोले गए हैं। लेकिन जिन स्थानों पर इन्हें खोले जाने की आवश्यकता है उसको लेकर आयोग द्वारा केंद्र सरकार को इस संदर्भ में प्रस्ताव भेजा जाएगा। धर्म क्षेत्र में भी वन स्टॉप सेंटर खोले जाने की आवश्यकता को देखते हुए आयुक्त प्रयास करेगा कि यहां पर भी वन स्टॉप सेंटर की स्थापना हो। ताकि पीड़ित महिलाओं को इसके माध्यम से अधिक से अधिक मदद मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

एनएचपीसी सभागार में आयोजित बैठक में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व प्रदेश मंत्री हेमा जोशी, नेपाल क्षेत्र में मानव तस्करी रोकथाम हेतु कार्य कर रही माइती नेपाल संस्था प्रमुख भागेश्वरी भट्ट, पीआरसी संस्था नेपाल से संजीत सिंह,बनबसा क्षेत्र में कार्य कर रही रीड्स संस्था से जनक चंद प्रकाश चंद, समाज कल्याण उद्योग विभाग, बाल विकास विभाग के अधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर अविनाश वर्मा,ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रमुख इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार,जगदीश चंद्रा, एसएसबी अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

बनबसा इंडो नेपाल सीमा का निरीक्षण करती राज्य महिला आयोग उपाध्यक्ष

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page