सरेबाजार युवाओं से सड़क पर नाक रगड़वा कर माफी मगवाने का वीडियो हुआ वायरल,सीएम की विधानसभा का है मामला

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड) – चंपावत जिले में सोशल मीडिया पर कुछ युवाओं को सड़क पर नाक रगड़वा कर सजा देने का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में 8 से 9 नव युवकों को एक व्यक्ति द्वारा एक निजी प्रतिष्ठान के आगे कान पकड़वा कर सड़क पर नाक रगड़ने और माफी मांगने की हिदायतें दी जा रही हैं।

जिसको सुनकर नवयुवक वैसा ही कर रहे हैं जैसा हिदायत देने वाला व्यक्ति उनसे कह रहा है, जानकारी के मुताबिक बीते दिनों चंपावत के एक व्यवसायी के साथ क्षेत्र के कुछ युवाओं के द्वारा मारपीट करी गई थी उक्त घटना को लेकर कोतवाली चंपावत में मुकदमा भी दर्ज किया गया था तथा 30 जुलाई को दोनों पक्षों में समझौता होने के उपरांत युवाओं के परिजनों द्वारा अपने युवाओं को समझा बुझाकर भविष्य में ऐसी गलती ना करने हेतु हिदायत देते हुए दिनदहाड़े सड़क में यह सजा दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुना,अधिकारियों को समाधान के दिए निर्देश
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व रोजगार देगा KITM – केआईटीएम ने सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी के साथ सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया सफल आयोजन

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कुछ लोगों के द्वारा 9 युवाओं से सड़क पर नाक रगड़ाई जा रही है कान पकड़ कर उठक बैठक कराई जा रही है यह वीडियो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना है पर यह स्पष्ट नहीं हो पाया है सजा देने वाले लोग युवाओं के परिजन हैं या कोई और है इस वीडियो पर आम लोगों की अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

लोगों का कहना है ऐसे खुलेआम सजा देना उचित नहीं है अगर युवाओं ने गलती करी थी तो उनको घर पर भी समझाया जा सकता था पर इस प्रकार बीच सड़क में दिनदहाड़े सजा देना काफी गलत बात है वहीं इस मामले में चंपावत के सीओ ऑपरेशन अभिनय चौधरी संज्ञान लेते हुए मीडिया को जानकारी दी कि इस घटना में युवकों के परिजनों द्वारा ही माफी मंगवाई गई है परंतु माफी मंगवाने का तरीका गलत है इस पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: SC/ST वर्ग के विद्यार्थियों को निशुल्क शिक्षा व रोजगार देगा KITM – केआईटीएम ने सिवा सर्वोत्तम सोसाइटी के साथ सुजिया महोलिया में एक दिवसीय रोजगार मेला व करियर काउंसलिंग का किया सफल आयोजन
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles