चोरी का खुलासा ना होने पर ग्रामीणों ने किया चकरपुर पुलिस चौकी का किया घेराव,विधायक भुवन कापड़ी भी ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे चकरपुर पुलिस चौकी

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के चकरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र की कुटरी ग्राम सभा में बीते 5 जून को दिनदहाड़े घर में हुई चोरी मामले में पुलिस द्वारा अभी तक चोरों को गिरफ्तार नहीं करने से आक्रोशित ग्रामीणों ने चकरपुर चौकी का घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में चकरपुर पुलिस चौकी पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों ने चौकी इंचार्ज प्रियांशु जोशी का घेराव किया।साथ ही जल्द से जल्द चोरी के खुलासे की मांग की।इस अवसर पर खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने भी ग्रामीणों के समर्थन में चकरपुर पुलिस चौकी पहुंच पुलिस से चोरी के खुलासे की बात कही।

Advertisement
Advertisement

साथ ही ग्रामीणों को आश्वस्त किया की अगर जल्द पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा नही होता है तो वह ग्रामीणों के साथ खटीमा कोतवाली का घेराव करेंगे। वही इस अवसर पर पीड़ित होशियार सिंह कन्याल ने मीडिया को बताया कि बीती 5 जून को जब उनका परिवार घर से बाहर पूजा करने गया था तो इसी दौरान दिन के समय उनके घर पर चोरी की वारदात को चोरों ने अंजाम दिया। जिसमें वह उनके घर से नगदी व जेवरात चोरी कर कर चंपत हो गए। शाम को जब उनका परिवार घर पहुंचा तो उन्हें चोरी की वारदात का पता चला। उसी समय से वह लगातार पुलिस को शिकायत करने के बाद पुलिस के संपर्क में हैं पुलिस द्वारा उनके घर पर चोरी करने वाले खटीमा गौटिया व यूपी सेथल निवासी दो चोरों को चिन्हित भी कर लिया गया है लेकिन पुलिस अभी तक उनको गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जबकि पुलिस से बार-बार पूछे जाने पर पुलिस उनकी गिरफ्तारी को दबिश देने की बात कह रही है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत 50 हेल्थ ए.टी.एम. को गढ़वाल मण्डल के चिन्हित चिकित्सा इकाईयों में स्वास्थ्य स्क्रीनिंग हेतु अनुबन्ध हस्ताक्षरित किया गया

वहीं ग्रामीणों के समर्थन में चकरपुर पुलिस चौकी पहुंचे विधायक खटीमा भुवन कापड़ी ने कहा की दिन दहाड़े चोरी होना कही ना कही पुलिस की विफलता को दर्शाता है। कुटरी चोरी प्रकरण में ग्रामीणों के आक्रोश के बाद पुलिस ने चोरी के खुलासे को एक सप्ताह का समय दिया है।अगर पुलिस एक सप्ताह में चोरी का खुलासा नही करती है तो वह ग्रामीणों के साथ खटीमा कोतवाली का घेराव करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने से अक्रोशित नगर व ब्लॉक कांग्रेस खटीमा द्वारा खटीमा मुख्य चौक पर फूंका गया मोदी सरकार का पुतला,केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

वही चोरी के खुलासे को लेकर चकरपुर पुलिस चौकी पहुंचने वालो में विधायक भुवन कापड़ी, बॉबी राठौर,होशियार सिंह कन्याल,हिमांशु तिवारी,मदन सिंह,संजू भाई, पूरन जोशी,नीरज सिंह,अनिल चंद,किशन चंद,गोविंद चंद,कल्पना कन्याल,कपिल कन्याल,त्रिलोक सिंह,महेंद्र सिंह,देवेंद्र कन्याल,अनिता देवी,रेखा देवी, सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने परेड ग्राउण्ड में खेल विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल रत्न व द्रोणाचार्य पुरस्कार किए वितरित,बैडमिन्टन खिलाड़ी लक्ष्य सेन व एथलेटिक्स खिलाड़ी चन्दन सिंह उत्तराखंड खेल रत्न से किया सम्मानित
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *