कुटरी-पेहनिया बाईपास में एनएचएआई द्वारा सुरक्षा मानकों की अनदेखी पर ग्रामीणों ने किया जोरदार धरना प्रदर्शन,दुर्घटनाओं पर अंकुश ना लगने पर एनएचएआई के खिलाफ जताया आक्रोश

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- खटीमा के कुटरी पहनिया बाईपास पर एनएचएआई के द्वारा बरती जा रही सुरक्षा अनियमितताओं के खिलाफ बिगरबाग इलाके में स्थानीय ग्रामीणों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्थानीय युवा कमल जोशी के नेतृत्व में सांकेतिक धरने पर बैठे ग्रामीणों ने कुटरी पेहनिया बाईपास निर्माण के बाद बाईपास में एनएचएआई के द्वारा सुरक्षा मानकों में अनियमितता बरतने के चलते कई लोगो के गंवाने की बात कही। आक्रोशित युवाओं ने एनएचएआई संस्था के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर मीडिया से रूबरू होते हुए स्थानीय युवा कमल जोशी ने बताया की ग्रामीणों की कई बार शिकायत व धरने के बावजूद भी अभी तक एनएचएआई के अधिकारी इस मामले में संजीदा नहीं हुए हैं। बाईपास में अभी तक एक्सीडेंटल जोन चिन्हित नही किए गए है,ना ही चेतावनी बोर्ड लगाए गए है। जिसके चलते सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग अपनी जान गवा चुके हैं। बाईपास में बिगराबाग लिंक मार्ग जिसमे सबसे ज्यादा ट्रेफिक चलता है,उसमे एनएचएआई द्वारा लिंक रोड के दोनो मुहानों पर डामर के ब्रेकर बनाए गए है जो की एक्सीडेंट के कारण बन रहे है।जबकि स्थानीय लोग प्लास्टिक ब्रेकर की पूर्व में ही एनएचएआई से मांग कर चुके है। इन सभी अनियमितताओं के चलते स्थानीय ग्रामीणों ने एनएचएआई के खिलाफ उनके द्वारा बरती जा रही अनियमितताओं को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तरकाशी आपदा के बाद सीएम धामी ग्राउंड जीरो पर आपदा क्षेत्रों का ले रहे जायजा,पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण और पाबौ ब्लॉक में पहुंच आपदा पीड़ितों से की मुलाकात,रेस्क्यू अभियान में तेजी के निर्देश
कमल जोशी,स्थानीय आंदोलित युवा

स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि जब तक एनएचएआई सुरक्षा मानकों को पूर्ण नहीं करता कुटरी पेहनिया बाईपास को बंद कर दिया जाए। बिगराबाग लिंक रोड पर अंडर व्हीकल पास बनाया जाए,बाईपास में जल्द से जल्द एनएचएआई संस्था सुरक्षा मानकों को पूर्ण करें। ताकि बाईपास निर्माण के बाद हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लग सके।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का पांचवा जत्था पहुंचा टनकपुर,देश भर के 16 राज्यों से 50 यात्री पहुंचे टनकपुर पर्यटक आवास गृह,सभी यात्रियों का हुआ भव्य स्वागत,अंतिम जत्थे के रूप में उत्तराखंड पहुंचे आतिथ्य सत्कार से हुए भावविभोर

इसके साथ ही आंदोलित युवाओं के द्वारा खटीमा में मेडिकल कॉलेज खोलने की भी मांग की गई। आंदोलित युवाओं के अनुसार अगर उनकी मांगों को जल्द पूरा नहीं किया जाता तो वह इस मामले में उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का पांचवा जत्था पहुंचा टनकपुर,देश भर के 16 राज्यों से 50 यात्री पहुंचे टनकपुर पर्यटक आवास गृह,सभी यात्रियों का हुआ भव्य स्वागत,अंतिम जत्थे के रूप में उत्तराखंड पहुंचे आतिथ्य सत्कार से हुए भावविभोर

बाईपास में धरना प्रदर्शन के दौरान , आंदोलित स्थानीय युवा कमल चंद्र जोशी, कृपाल राणा, दिनेश राणा, मनीष सिंह, पवन चौहान, विकास चंद आदि युवा मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles