जाने प्रदेश में कहा किया ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव,पुलिस कर्मियों के वाहन भी किए क्षतिग्रस्त,किस लिए बवाल शांत करने को बुलानी पड़ा भारी पुलिस बल, पढ़े पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा के यूपी बॉर्डर से सटे सरपुडा गांव में विवाविद जमीन पर होली जलाने को लेकर उपजे विवाद को शांत कराने पहुंची पुलिस कर्मियों पर ग्रामीणों द्वारा पथराव करने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों द्वारा किए गए पथराव में कई पुलिसकर्मियों के निजी वाहन जहां क्षतिग्रस्त हो गए हैं।वही कई कुछ पुलिस कर्मियों के चोटिल होने की भी सूचना है।

बवाल के बाद खटीमा पहुंचा भारी पुलिस बल

खटीमा कोतवाली क्षेत्र में पुलिसकर्मियों पर पथराव की सूचना पर जिले के कई थानों की पुलिस और पीएसी मौके पर बुलाकर बमुश्किल आक्रोशित ग्रामीणों को शांत किया गया है। शुक्रवार को होली के अवसर पर उपजे बवाल पर पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस पर पथराव करने सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने निज आवास नगरा तराई एवं कैंप कार्यालय लोहियाहेड में आमजनता से मुलाकात कर उनकी सुनी समस्याओं,पूर्णागिरी मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए छ बायो मोबाइल शौचालयों को हरी झंडी दिखा चंपावत को किया रवाना।

खटीमा कोतवाली के 17 मिल पुलिस चौकी क्षेत्र में हुए बवाल के बाद एसपी क्राइम हरीश वर्मा ने जहां मौके पर पहुंच बवाल के कारणों को जाना वही विवाद पर मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि खटीमा के सरपुडा गांव में होली जलाने के स्थान को लेकर जमीनी विवाद था। जिसकी सूचना पर मझोला पुलिस चौकी से पुलिसकर्मी मौके पर गए थे। जिन्होंने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों ने उल्टा पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा; लोक आस्था के महापर्व छठ को खटीमा में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया,सीएम धामी ने खटीमा नगर में आयोजित छठ महोत्सव में प्रतिभाग कर दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं,पूर्वांचल समाज की सैकड़ो महिलाओ ने डूबते सूर्य भगवान को अर्घ्य दे छठी मैया की करी पूजा अर्चना

पुलिस कर्मियों पर हमले की सूचना पर खटीमा थाने से पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर भी पथराव किया गया जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए और पुलिसकर्मियों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए। जिसके बाद भारी संख्या में अन्य पुलिस थानों से पुलिस और पीएसी मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया गया। पुलिस टीम द्वारा पुलिस पर हमला करने के आरोप में कई लोगों को गांव से पकड़ा गया है। पुलिस द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।फिलहाल अभी मामला शांत हो गया है।पुलिस द्वारा इस मामले में पूरी नजर बनाई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  शारदा कॉरिडोर बनेगा श्रद्धा, संस्कृति और समृद्धि का केंद्र — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की परियोजना की समीक्षा,शारदा कॉरिडोर विकाश परियोजना के लिए लगभग 3300 करोड़ प्रस्तावित
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles