टनकपुर में विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा जनहित संघर्ष समिति का हुआ गठन,मोहन चंद्र तिवारी अध्यक्ष, व दान सिंह भाकुनी बने महामंत्री

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)-टनकपुर में सोमवार को विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा जनहित संघर्ष समिति का गठन हुआ।,रिटायर्ड शिक्षक दरबान सिंह करायत की अध्यक्षता में आहूत बैठक में मोहन चंद्र तिवारी को सर्वसम्मति से अध्यक्ष व दान सिंह भाकुनी को महामंत्री मनोनित किया किया।

हम आपको बता दे की टनकपुर टनकपुर पालिका क्षेत्र के विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा वार्ड नंबर 11 में जलभराव की समस्या लंबे समय से व्याप्त है।बरसात के समय यह समस्या ओर भी विकराल हो जाती है।जिससे स्थानीय लोगो को खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है।इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए वार्ड 11 के वार्ड वासियों ने सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में बरसात के मौसम में वार्ड 11 में होने वाली जलभराव की समस्या को प्राथमिकता से रखा गया, एवं वार्ड वासियों की आपसी सहमति से विष्णुपुरी ज्ञानखेड़ा जनहित संघर्ष समिति का गठन भी किया गया।

समिति में अध्यक्ष पद पर मोहन चंद तिवारी,उपाध्यक्ष पद पर मीनाक्षी भट्ट, महामंत्री पद पर दान सिंह भाकुनी, मुख्य सलाहकार गंगा गिरी गोस्वामी,संगठन मंत्री माया अधिकारी एवं गीता रावत,मंत्री पद पर लक्ष्मी कुल्याल एवं दीपा रावत,सह मंत्री दलीप सिंह राना,प्रचार मंत्री कमल सिंह पाटनी,मीडिया प्रभारी गौरव शर्मा कोषाध्यक्ष पद पर पार्वती रावत एवं परमा नन्द जोशी,सदस्य शरद कुमार कश्यप एवं संरक्षक पद का दायित्व दरबान सिंह करायत को सौंपा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी है सामाजिक जागरूकता,हेलमेट न पहनने से हो रही हैं जानलेवा दुर्घटनाएं

बैठक का संचालन वरिष्ट राज्य आंदोलनकारी गंगा गिरी गोस्वामी द्वारा जहां किया गया वही बैठक में निर्णय लिया गया की नव गठित संघर्ष समिति के माध्यम से जलभराव सहित स्थानीय जनहित से जुड़ी सभी समस्याओं के निवारण को लेकर संघर्ष समिति मुखर होकर कार्य करेगी। भविष्य में संघर्ष समिति वार्ड की समस्त जनसमस्याओं को नगर पालिका ,तहसील प्रशासन व जरूरत पड़ी तो जिला स्तरीय अधिकारियों के समक्ष रख उनके निदान के प्रयास करेगी।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles