टनकपुर की शारदा नदी के गहरे पानी में डूब रहे एक बाबा को जल पुलिस एवं sdrf ने बचाया, देखे रेस्क्यू का लाइव वीडिओ

टनकपुर(उत्तराखंड)- टनकपुर के शारदा घाट में स्नान को अमरनाथ धाम से आये एक बाबा नदी के तेज बहाव में आकर गहरे पानी में डूबने लगे, बाबा को डूबता देख जल पुलिस के गोताघोर रविंद्र पहलवान नदी में कूद पड़े और गहरे पानी में डूब रहे बाबा को बचा लिया, एसडीआरएफ की वोट पर लादकर उन्हें किनारे लाया गया l जल पुलिस और sdrf के तत्काल रेस्क्यू से अमरनाथ धाम से आये बाबा के जीवन को बचाने में टीम को कामयाबी मिली l
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को अमरनाथ धाम से आये बाबा जगदीश महाराज शारदा नदी में स्नान कर रहे थे, तभी वो पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगे और गहरे पानी में डूबने लगे, उनके चीखने पर ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के जवान रविंद्र पहलवान ने नदी में छलांग लगा दी।
वहीं एसडीआरएफ का जवान तत्काल वोट लेकर वहां पहुंचे, दोनों के सामूहिक प्रयास से बाबा को डूबने से बचा लिया गया, जिसके लिए बाबा जगदीश महाराज ने उनका जीवन बचाने वाले जवानो का आभार व्यक्त कर आशीर्वाद दिया l और पुलिस के कार्यो की जमकर सराहना की।

