टैक्सी मालिक की मौत का कार के बैक मिरर से आखिर कैसे हुआ खुलासा,पुलिस को कितनी करनी पड़ी कसरत,पढे पूरी खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत खटीमा कोतवाली के चकरपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के सनिया नाले के पास हाइवे किनारे 7 मार्च को मृत हालत में मिले अल्मोड़ा के टैक्सी चालक देवेंद्र बिष्ट की मौत की गुत्थी आखिर खटीमा कोतवाली पुलिस ने सुलझा ही ली है।टैक्सी चालक की मौत को हत्या के रूप में लेकर चल रही खटीमा कोतवाली पुलिस ने जहां म्रतक के परिजनों की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।वही 9 दिनों की पड़ताल के बाद आखिरकार खटीमा पुलिस ने अल्मोड़ा के टैक्सी मालिक देवेंद्र बिष्ट की मौत की गुत्थी को सुलझा लिया है।उधम सिंह नगर की एसपी क्राइम ममता बोरा ने खटीमा कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए जहां इस मामले को हिट एंड रन का मामला बताया।वही धारचूला निवासी हिट एंड रन के आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

टैक्सी चालक की मौत के मामले में पुलिस टीम को घटना स्थल पर मिला कार का बैक मिरर महत्वपूर्ण सुराख साबित हुआ।साथ ही विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी के अवलोक से हत्या प्रतीक हो रहा मामला हिट एंड रन का निकला जिसमे कार के नम्बरो के आधार पर आरोपी चालक को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने में सफलता मिल पाई।

उक्त मामले का खटीमा कोतवाली में खुलासा करते हुए जिले की एसपी क्राइम ममता बोरा ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर भिन्न-भिन्न पुलिस टीमों का गठन कर मामले के खुलासे के प्रयास किये जा रहे थे। इस दौरान जांच के दौरान पुलिस को ज्ञात हुआ कि म्रतक व्यक्ति दिनांक 5-3-2022 को अपनी इनोवा गाड़ी UKO1TA 1423 में अल्मोडा से 03 दिन की बुकिंग में बनबसा आया था तथा दिनांक 05-03-2022 की रात्रि करीब 07.15 बजे इसके द्वारा खटीमा टोल पार किया गया व रात्रि विश्राम बनबसा में किया गया। जिसके बाद दिनांक 06–03-2022 की प्रातः मृतक देवेन्द्र सिंह अपनी इनोवा गाड़ी में काम कराने के मकसद से हल्द्वानी गया। इसके द्वारा दिनांक 06-03-2022 को प्रातः 06.47 बजे पुनः खटीमा टोल पार किया गया तथा दिनांक 06-03-2022 को ही वापसी पर रात्रि 07:55 बजे इसके द्वारा खटीमा टोल पार किया परन्तु अपने गन्तव्य बनबसा नहीं पहुँच पाया। दिनांक 07-03-2022 को मृतक देवेन्द्र सिंह का शव सानिया नाले के पास एनएच-124 के किनारे मिला।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

चूँकि मृतक की स्थानीय स्तर पर किसी प्रकार की दुश्मनी व अन्य विवाद प्रकाश में नहीं आया। परन्तु घटनास्थल के आस पास बारिकी से जाँच करने पर एक दाहिना साईड रियर व्यू मिरर कन्सोल मिला, जिसका घटनास्थल पर होना संदेह प्रकट कर रहा था जिसकी जाँच की गयी तो उक्त कन्सोल महेन्द्रा क्यान्टो गाडी का होना ज्ञात हुआ। पुलिस टीमों द्वारा हल्द्वानी से लेकर बनबसा तक के करीब 100 सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जाँच की गयी। सीसीटीवी के अवलोकन से मृतक का दिनांक 06-03-2022 को हल्द्वानी से चकरपुर तक अकेले ही अपनी गाड़ी में आना स्पष्ट हुआ। मृतक के वाहन ने 06-03-2022 को समय 2028 बजे चकरपुर चौकी पार किया। इसी दौरान एक संदिग्ध महेन्द्रा क्यान्टो गाड़ी का अत्यधिक तीव गति में समय 8.32 बजे बनबसा की ओर से आकर चकरपुर चौकी पार करना दिखाई दिया। जाँच के दौरान महिन्द्रा क्यान्टो गाड़ी के सम्बन्ध में अन्य सीसीटीवी कैमरों की जाँच की गयी तो इसकी दाहिनी हेड लाईट व दाहिने साईड का रियर व्यू मिरर टूटा हुआ पाया गया तथा उक्त वाहन का नं- DL82 AC 0251 दिखायी दिया। इस वाहन ने खटीमा टोल समय 8.48 बजे रूद्रपुर की ओर पार किया जिस पर फास्ट टैग लगा था। फास्ट टैग आईडी आई०डी०बी०आई० बैंक से सम्बन्धित थी।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

उक्त बैंक से विवरण प्राप्त होने पर ज्ञात हुआ कि फास्ट टैग भीम सिह त्यागी पुत्र जयपाल सिंह निवासी डिडोली थाना मुरादनगर, जिला गाजियाबाद के नाम पर है जिसका फोन नं० भी प्राप्त हुआ । फोन नं० की जाँच में उक्त व्यक्ति का घटनास्थल पर होना तस्दीक हुआ जो कि दिनांक 06-03-2022 को पिथौरागढ़ की तरफ से आ रहा था। यह एक महत्वपूर्ण सुराग था जिसकी तस्दीक हेतु गहनता से जाँच करते हुये भीम सिंह के उक्त पते पर जाकर खटीमा पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पूछताछ की गयी तो पता चला कि भीम सिंह त्यागी अपनी उक्त क्वान्टो वाहन से परिवार सहित बलुवाकोट जनपद पिथौरागढ़ से अपनी ससुराल से अपने घर डिडौली जनपद गाजियाबाद आ रहा था तथा वाहन को उसको रिश्तेदार मदन सिह बोरा पुत्र स्व० देव सिंह निवासी पईयापोडी, थाना बलवाकोट, तह धारचूला जिला पिथौरागढ उम्र 36 वर्ष चला रहा था। चकरपुर के जंगल में गाड़ी के शीशे में धूल जमा हुई जिसे हटाने के लिये चालक ने पानी की बोतल से चलते वाहन में बाहर निकलकर शीशे में पानी डाला, जिस कारण वाहन से उसका कन्ट्रोल हट गया इसी दौरान दुर्भाग्यवश देवेन्द्र सिंह जो कि हल्द्वानी से वापस बनबसा आ रहा था भी चकरपुर जंगल में वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर उतरा ही था कि क्वान्टो वाहन ने उसे टक्कर मार दी। चूंकि टक्कर सीधे व्यक्ति को लगी जिस कारण छिटककर काफी दूर गिर गया। उक्त क्वान्टो वाहन चालक द्वारा अपने वाहन को वहाँ पर न रोकते हुये मौके से भाग गया। मौके से भागकर क्वान्टो वाहन को वह सीधे रामपुर अपनी रिश्तेदारी में से गया जहाँ इसके द्वारा उक्त वाहन को रिपेयर करवाया गया। पुलिस द्वारा जिस गैरेज में भीम सिंह त्यागी द्वारा अपना वाहन रिपेयर किया गया से भी पूछताछ कर तथ्यों की पुष्टि की गयी । इस प्रकार जो घटना प्रथम दृष्टया हत्या की प्रतीत हो रही थी वह सड़क दुर्घटना का होना स्पष्ट हुआ जिसमें घटनास्थल से मिला क्यान्टो वाहन का रियर व्यू मिरर एक महत्वूपर्ण सुराग साबित हुआ।
इस सम्बन्ध में पुलिस द्वारा हत्या के मुकदमे को हिट एंड रन में तब्दील कर उक्त मामले के आरोपी मदन सिंह बोरा पुत्र स्व० देव सिंह निवासी पईयापोडी, थाना बलवाकोट, तहत धारचूला जिला पिथौरागढ उम्र-36 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है
खटीमा पुलिस ने दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन कार महिन्द्रा क्वान्दो रजि० न० DLSC AC 0251
को भी बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  छीनिगोठ हाईस्कूल के छात्र हर्षित बोहरा तैराकी के 68 वी स्कूल नेशनल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए राजकोट गुजरात रवाना,स्पोर्ट्स टीचर रचित वल्दिया के निर्देशन में राष्ट्रीय फलक पर पहुंच रहे दुरस्त सरकारी स्कूल के छात्र

टैक्सी चालक की मौत के मामले के अनावरण करने वाली टीम में

खटीमा केप्रभारी निरीक्षक कोतवाली खटीमा नरेश चौहान, थानाध्यक्ष झनकईया खटीमा
दिनेश सिंह फर्त्याल,एसएसआई कोतवाली खटीमा देवेन्द्र गौरव,
प्रभारी एस०ओ०जी० रूदपुर
कमलेश भट्ट,उप निरीक्षक ललित मोहन रावल,कोतवाली खटीमा, धीरज वर्मा, उ0नि0 कोतवाली खटीमा, संदीप पिलख्वाल, प्रभारी चौकी चकरपुर, पंकज महर उ०नि० कोतवाली खटीमा, कैलाश सिह देव उ०नि० कोतवाली खटीमा, होशियार सिंह, उ०नि० कोतवाली खटीमा, कॉन्स्टेबल नासिर हुसैन, कोतवाली खटीमा ,कॉन्स्टेबल शान्ता लाल, कोतवाली खटीमा, हरीश जोशी, कोतवाली खटीमा,नवीन रजवार कोतवाली खटीमा , चन्दर सिंह कोतवाली खटीमा, मो० मोहसिन कोतवाली खटीमा ,खीम गिरी, कोतवाली खटीमा,कॉo 526 हरेन्द्र थापा. कोतवाली खटीमा, कॉ० 666 शहनवाज कोतवाली खटीमा, कॉ0 535 प्रेम प्रकाश कोतवाली खटीमा रुद्रपुर, कॉ० 1100 पंकज बिनवाल, एसओजी
22: का0 भूपेन्द्र आर्य, एसओजी रुद्रपुर ,कॉन्स्टेबल प्रभात चौधरी, एसओजी रुद्रपुर, कॉ० गणेश पांडे एसओजी रूद्रपुर , ललित कुमार, एसओजी रुद्रपुर,कॉ० प्रमोद कुमार एसओजी रुद्रपुर शामिल रहे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page