जानिए खटीमा में कोरोना इलाज में आमजन से स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर निजी अस्पतालों द्वारा भारी भरकम वसूली पर कौन बीजेपी नेता आया आगे,जिलाधिकारी से क्या करी मांग

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र खटीमा में जहां बीते कई दिनों से कोरोना संक्रमण का ग्राफ भयावह स्थिति की ओर बढ़ रहा है। वहीं कुछ निजी अस्पतालों में कोरोना संक्रमण के इलाज के नाम पर भारी भरकम पैसों की वसूली की शिकायतें भी आम हो चुकी हैं। वहीं अब कोरोना संक्रमण मरीजों से इलाज के नाम पर स्वास्थ्य सुविधाओं में भारी वृद्धि करने वाले निजी अस्पतालों के खिलाफ सीमान्त क्षेत्र खटीमा के बीजेपी नेता व झनकट बीजेपी मंडल अध्यक्ष किशोर जोशी ने आवाज उठाई है। बीजेपी नेता किशोर जोशी ने खटीमा उप जिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को ज्ञापन भेज स्वास्थ्य सुविधाओं के नाम पर भारी वसूली व अन्य सेवाओं पर मनमाफिक पैसा लिए जाने की शिकायत की है।

किशोर जोशी बीजेपी मंडल अध्यक्ष ,झनकट व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष खटीमा

बीजेपी नेता किशोर जोशी ने अपने ज्ञापन में जिलाधिकारी को बताया है कि खटीमा जहां सैनिक और जनजाति बाहुल्य क्षेत्र है। वहीं वर्तमान में कोविड-19 का ग्राफ भी लगातार इस इलाके में बढ़ रहा है। लेकिन खटीमा के कुछ प्राइवेट अस्पतालों ने कोविड-19 के दौर पर स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर फीस में बेतहाशा वृद्धि कर दी है। वर्तमान में प्राइवेट अस्पतालों द्वारा बेड का किराया ₹15000 व सीटी स्कैन के ₹4200 तक वसूले जा रहे हैं। इसके अलावा सरकार द्वारा आम जनता को प्रदत्त स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड भी इन अस्पतालों पर लागू नहीं किए जा रहे हैं। जिससे सीमांत क्षेत्र के वंचित शोषित जनजाति और निर्धन लोगों को इस संक्रमण काल में इलाज कराना है बेहद कठिन हो गया है।

वैश्विक महामारी में खटीमा क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर इस तरह की लूट खसोट अत्यंत भयावह व विकराल भविष्य की ओर इशारा कर रही है।महामारी के दौर में इस तरह की स्थितियां बेहद दुर्भाग्यपूर्ण भी है।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

वही भारतीय जनता पार्टी के झनकट मंडल अध्यक्ष व पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष किशोर जोशी ने जिलाधिकारी उधम सिंह नगर रंजना राजगुरु से वैश्विक महामारी में स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर खटीमा में आमजन से लूट खसोट करने वाले चिकित्सकीय संस्थानों के खिलाफ ठोस कार्यवाही अमल में लाई जाने की मांग की है।साथ ही जिलाधिकारी से निवेदन किया है कि खटीमा क्षेत्र के आमजन को वैश्विक महामारी में न्याय संगत स्वास्थ्य व्यवस्था को लाघु किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी
यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम.ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, खटीमा द्वाराबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत बनबसा डिग्री कॉलेज की छात्राओं को सीसीसी प्रमाणपत्र किए गए प्रदान

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page