आखिर क्यों लिया पुलिस ने पूर्व विधायक को अपनी हिरासत में,पढ़िए खबर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सितारगंज(उधम सिंह नगर)- उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज मंडी परिसर में पिछले 2 दिनों से किसानों के धान को नहीं तोले जाने के मामले में सितारगंज मंडी पहुंचे पूर्व विधायक नारायण पाल को पुलिस व प्रशासन ने हिरासत में ले लिया है। जहां पूर्व विधायक सितारगंज नारायण पाल किसानों के समर्थन में धरना प्रदर्शन करने मंडी पहुंचे थे। वही उन्हें पुलिस प्रशासन ने मंडी गेट पर ही रोक कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा शारदा बैराज चौकी पुलिस टीम ने बॉर्डर पर 01 लाख रुपए के इलेक्ट्रिक सामग्री सहित दो महिलाओं को पकड़ा,अग्रिम कार्यवाही हेतु कस्टम विभाग के किया सपुर्द

पूर्व विधायक नारायण पाल के अनुसार जहां पिछले 2 दिनों से सितारगंज व शक्ति फार्म के किसानों का धान मंडी में नहीं तूल पा रहा है। वही मंडी समिति अधिकारियों आर एफ सी व व्यापारियों के गठजोड़ के चलते किसानों का शोषण किया जा रहा है। जिसके विरोध में आज व सितारगंज मंडी में अपने प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत धरना प्रदर्शन के लिए आए थे ताकि किसानों का शोषण बंद हो साथ ही किसानों की धान की फसल सुचारू रूप से तूल सके।

लेकिन उनके विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सितारगंज पुलिस व प्रशासन ने उन्हें हिरासत में लिया है। अगर सितारगंज किसानों का धान नहीं तूल पाता है या किसानों को शोषण के चलते अपनी फसल को ओने पोने दामों में बेचना पड़ता है तो आगे भी वह अपने आंदोलन को चलाने के लिए तैयार रहेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: मायावती आश्रम के 125 वें स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों के साक्षी बनेंगे उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरजीत सिंह सितारगंज का कहना है कि मंडी में जहां धारा 144 लगी हुई है लेकिन इसके बावजूद पूर्व विधायक नारायण पाल वहां अपने समर्थकों के साथ धरना प्रदर्शन के लिए पहुंचे थे। विधायक को मंडी गेट पर ही रोक कर धरना या अन्य कार्यक्रम ना करने हेतु समझाया गया लेकिन वह जब नही माने तो उन्हें हिरासत में लिया गया है।वर्तमान में सितारगंज मंडी परिसर में जहां किसानों के धान तोल की प्रक्रिया चल रही है ऐसे में वहां पर अशांति की स्थिति पैदा ना हो इसलिए प्रशासन द्वारा पूर्व विधायक को हिरासत में ले 151 कि चालानी कार्यवाही की है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles