खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा कोतवाली में पहुंचे उधमसिंह जिले के एसएसपी मंजू नाथ टीसी ने खटीमा कोतवाली में तैनात महिला कांस्टेबल को उनके बेहतरीन कार्य हेतु प्रोत्साहित करने का काम किया है। खटीमा कोतवाली गेट ने संतरी की ड्यूटी पर तैनात महिला कांस्टेबल सुनीता रावत के बेहतरीन कार्य के बारे में कोतवाली पहुंचे एसएसपी मंजू नाथ टीसी को जब जानकारी मिली तो वह कोतवाली गेट में महिला कांस्टेबल सुनीता रावत को प्रोत्साहित करने पहुंच गए।
एसएसपी ने महिला कांस्टेबल से जहां उनके बेहतरीन कार्य के लिए हाथ मिलाया वही उनके साथ फोटो खिंचवा कर उनकी अच्छी पुलिसिंग हेतु उन्हें बधाई दी।इसके साथ साथ एसएसपी ने महिला कांस्टेबल को केस रिवॉड के अलावा पुलिस वूमेन ऑफ दा मंथ के लिए उनके नाम को चयनित किया।
वही मीडिया से रूबरू होते हुए एसएसपी ने बताया की खटीमा कोतवाली में तैनात महिला कॉन्स्टेबल सुनीता रावत बेहद ही एनर्जेटिक तरीके से पुलिसिंग का कार्य कर रही है व संतरी ड्यूटी के साथ कंप्यूटर गस्त ,दविश सभी पुलिस कार्यो में बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं ऐसा उनकी जानकारी में आया है। इसलिए वह महिला कांस्टेबल को प्रोत्साहित करने हेतु केस रिवॉर्ड व पुलिस वूमेन ऑफ दा मंथ के लिए उनका नाम चयनित किया है।साथ ही बेहतरीन पुलिसिंग वाले जवानों को आगे भी प्रोत्साहित करने का कार्य करेंगे।