जाने आखिर क्यों आक्रोश में आए टनकपुर के व्यापारी,क्यों फूंक डाले अपने व्यापार मण्डल सदस्यता प्रमाण पत्र

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- टनकपुर तहसील प्रशासन द्वारा टनकपुर नगर के मुख्य बाजार के कुछ हिस्सों को कंटेंटमेंट जोन घोषित करने का फैसला स्थानीय प्रशासन के लिए उस वक़्त भारी पड़ गया जब स्थानीय व्यापारियों ने प्रशासन के फैसले का विरोध करते हुए बाजार में जमकर हंगामा काटा।

हम आपको बता दे की प्रशासन ने शुक्रवार की शाम को टनकपुर नगर के वार्ड नं 07 औऱ 08 मुख्य बाजार के कुछ हिस्सों को कंटेनमेंट जोन बनाए जाने का आदेश पारित किया था।जिसके उपरांत कंटेन्मेंट ज़ोन की परिधि में आने वाली दुकानों को आज सुबह बंद कराने की अपील पुलिस प्रशासन द्वारा की गई थी। वही प्रशासन द्वारा दुकानों को बंद किये जाने के फैसले का स्थानीय व्यापारियों ने जमकर विरोध किया।

विरोध स्वरूप टनकपुर व्यापारियों द्वारा फूंके गए व्यापार मंडल सदस्यता प्रमाण पत्र

व्यापारियों ने अपनी दुकानें को बंद रख कर प्रशासनिक कार्यवाही का जमकर विरोध जताया। उनका कहना है कि जो व्यापारी कोरोना पाॅजिटिव आया है, उसकी दुकान ही बंद कराई जाए। पूरा बाजार बंद कराने से व्यापारियों की पहले से खराब हालत और भी जर्जर हो जाएगी। व्यापारियों के अनुसार कारोबार चौपट होने के कारण पहले से ही व्यापारियों के हाल बदहाल हैं। मुख्य बाजार को कंटेनमेंट जोन बना कर प्रशासन उन्हें खामख्वाह परेशान कर रहा है। उनका कहना था कि जो व्यापारी कोरोना पाॅजिटिव आया है उसकी दुकान ही बंद कराई जाए। व्यापारियों ने प्रशासन द्वारा कराई जा रही कोरोना सेम्पलिंग कराए जाने का भी विरोध किया है।वही इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों ने व्यापार मंडल के विरोध में अपने व्यापार मंडल सदस्यता प्रमाण पत्र जला कर व्यापार मंडल का भी विरोध किया।साथ ही आंदोलित व्यापारियों ने कहा कि जो व्यापार मंडल उनके हितों की रक्षा नही कर सकता ऐसे व्यापार मंडल का क्या फायदा।जल्द ही आक्रोशित युवा व्यापारियों ने व्यापारियों की नई कार्यकारीणी गठित किये जाने की भी बात कही है।

वही व्यापारियों के हंगामे के बाद टनकपुर एसडीएम दयानंद सरस्वती कोतवाल जसवीर चौहान ने व्यापारियों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया है। लेकिन गुस्साए व्यापारी किसी की हालत में सुनने को तैयार नहीं रहे। मौके पर पहुँचे भाजपा जिलाध्यक्ष दीप चंद्र पाठक ने भी व्यापारियों की बातों का समर्थन किया है। व्यापारियों के कड़े विरोध के बाद प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के लिए लगाई गई बैरिकेटिंग आदि फिलहाल हटा दी।व्यापारियों के विरोध के चलते आखिर कार स्थानीय प्रशासन फिलहाल बाजार में कंटेन्मेंट जॉन बनाये जाने के फैसले से पीछे हटना पड़ा है।व्यापारियों के विरोध के बाद स्थानीय प्रशासन भी कोरोना संक्रमण रोकथाम को अग्रिम रणनीति बनाने में जुट चुका है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles