जानिए प्रदेश के किस बीजेपी विधायक की विधानसभा में लगे विधायक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे,देखिए वायरल वीडियो

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
चम्पावत बीजेपी विधायक के खिलाफ आमजन के नारेबाजी के वायरल वीडियो

टनकपुर(चम्पावत)- प्रदेश में मानसून आने के बाद कई इलाकों में जहां भारी बारिश हो रही है।वही अब इस मानसून से साइड इफेक्ट की चपेट में नेता भी आने लगे है।ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चंम्पावत विधानसभा में वायरल हो रहा है।जिस वीडियो में जलभराव से आक्रोशित लोग पानी मे खड़े होकर चम्पावत के बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे है।साथ ही जलभराव से निजात ना मिलने पर आगामी चुनाव में वोट ना दिए जाने के भी नारे लगा रहे है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजपुर रोड स्थित होटल में मीडिया से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की 09 साल की उपलब्धियों की दी जानकारी

हमारी पड़ताल में यह वीडियो जहां 5 से 6 दिन पुराना है।वही चम्पावत विधानसभा के ज्ञानखेड़ा इलाके का बताया जा रहा है।जहाँ के लोग जलभराव से आक्रोशित होकर अपने क्षेत्रीय बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी।जिसके बाद यह वीडियो चम्पावत विधानसभा के फेसबुक व व्हाट्सएप ग्रुपों में जमकर वायरल हो रहा है।

Advertisement

हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद क्षेत्रीय विधायक कैलाश गहतोड़ी ने आनन फानन में टनकपुर पहुँच जलभराव से प्रभावित इलाकों का दौरा किया।साथ ही स्थानीय अधिकारियों की मीटिंग ले जलभराव से निजात दिलवाए जाने के निर्देश भी दिए।लेकिन बरसात में लंबे समय से होने वाले जलभराव से परेशान जनता का अपने ही विधायक के खिलाफ नारेबाजी के वीडियो के वायरल होने के बाद विधानसभा में चर्चाओं का बाजार गर्म है।साथ ही बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी के खिलाफ नारेबाजी के इस वीडियो को जमकर वायरल भी किया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *