खटीमा में चुनाव चिन्ह आवंटन के साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बजा फाइनल डंका,प्रत्यासी चुनाव चिन्ह मिलने के उपरांत दिखे उत्साह से लबरेज

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में तमाम रूकावटों के बाद आखिरकार सोमवार को दोपहर उपरांत प्रत्यासियो को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई।खटीमा विकास खंड कार्यालय में चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्यासियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर ताल ठोक रहे प्रत्यासी चुनाव चिन्ह आवंटित होने के उपरांत उत्साह से लबरेज दिखे।इसके साथ ही अपने-अपने चुनावी क्षेत्रों को जीत की उम्मीदों को लिए प्रचार हेतु ब्लॉक परिसर से रवाना हो गए।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 में सोमवार को दोपहर उपरांत चुनाव चिन्ह आवंटित होने के बात चुनावी समर में गांव की सरकार चुनने का फाइनल बिगुल बज गया।चुनाव आवंटित किए जाने की खबर मिलते ही पंचायत चुनाव के प्रत्यासी भारी संख्या में खटीमा ब्लॉक कार्यालय पहुंचे। जहां निर्वाचन टीम द्वारा विभिन्न पंचायत चुनाव पदो पर नामांकन कराने वाले प्रत्यासियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। कार,आइस्क्रीम,अनाज की बाली,अनानाश सहित दर्जनों चुनाव चिन्ह प्रत्यासियों को आवंटित होने के उपरांत उत्साह से लबरेज प्रत्यासी अपने अपने चुनावी क्षेत्रों में प्रचार हेतु रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की शिष्टाचार भेंट, उत्तराखण्ड के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर पीएम मोदी से मार्गदर्शन किया प्राप्त

निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में सभी प्रत्यासियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।इस मौके पर पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों पर ताल ठोक रहे प्रत्यासी गांव के विकास के सपने को लिए अपने चुनावी क्षेत्रों में चुनाव चिन्ह मिलने के उपरांत जीत का दावा करते नजर आए।

यह भी पढ़ें 👉  चकरपुर: सावन के पहले सोमवार को प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर शिवालय में जलाभिषेक की धूम,कावंडियों सहित दूर दूर से पहुंचे भक्तो ने किया शिव पूजन व जलाभिषेक,भोले नाथ के जयकारों से गूंजा शिवालय

वही खटीमा विकास खंड में पंचायत चुनाव के निर्वाचन अधिकारी आनंद सिंह नेगी ने बताया की खटीमा विकास खंड में ग्राम प्रधान,क्षेत्र पंचायत,जिला पंचायत वार्ड मेंबर के कुल 192 पदो के सापेक्ष 589 प्रत्यासियों ने चुनावी समर में ताल ठोकी है।सभी प्रत्यासियों को सोमवार दोपहर उपरांत राज्य चुनाव आयोग के निर्देश पर चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए।चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष कराए जाने को लेकर प्रक्रिया गतिमान है।

यह भी पढ़ें 👉  चकरपुर: सावन के पहले सोमवार को प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर शिवालय में जलाभिषेक की धूम,कावंडियों सहित दूर दूर से पहुंचे भक्तो ने किया शिव पूजन व जलाभिषेक,भोले नाथ के जयकारों से गूंजा शिवालय

वही खटीमा ब्लॉक गेट पर प्रचार सामग्री बिक्री कर रही फड़ों पर उत्साह से लबरेज पंचायत चुनाव प्रत्यासी प्रचार सामग्री को खरीद अपने चुनाव क्षेत्रों में प्रचार के लिए रवाना हुए। इस दौरान बेबाक उत्तराखंड से वार्ता करते हुए पंचायत चुनाव प्रत्यासी अरविंद कुमार,
खगेंद्र सिंह,अब्दुल सईद, महेंद्र सिंह पटेल आदि चुनाव चिन्ह मिलने के उपरांत उत्साह से लबरेज दिखे साथ ही गांव की सरकार खुद को जीत का दावा कर अपने क्षेत्र के विकास को आगे बड़ाने की बात कहते नजर आए।फिलहाल चुनाव चिन्ह आवंटन उपरांत 24 जुलाई को मतदान सहित 31 को मतगणना उपरांत पंचायत चुनाव के कौन सरताज बनेंगे यह देखने को मिलेगा।

Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles