पुलिस पर हमले के चलते गांव आया मुकदमे की चपेट में,101हुए नामजद,15 गिरफ्तार,लगभग सौ से डेढ़ सौ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज,जाने पुलिस पर पथराव किस गांव पर पड़ा भारी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- उधम सिंह नगर जिले के सीमांत खटीमा कोतवाली क्षेत्र के सरपुडा इलाके में होली की जमीन को लेकर हुए विवाद मामले में पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा किए गए हमले के बाद अब खटीमा कोतवाली पुलिस की कार्यवाही सामने आई है। खटीमा कोतवाली में सरपुडा इलाके में पुलिस पर हमला करने वाले लगभग 101 नामजद वह 100 से डेढ़ सौ अज्ञात ग्रामीणों पर पुलिस ने 7 क्रिमिनल एक्ट सहित विभिन्न धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया है। जबकि पुलिस द्वारा इस मामले में लगभग 15 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

गौरतलब है कि शुक्रवार के दिन होली होली जमीनी विवाद को सुलझाने को लेकर खटीमा कोतवाली पुलिस के जवान जहां सरपुडा गांव में गए थे। वही ग्रामीणों को समझाने के दौरान ग्रामीण इतने उग्र हो गए कि उन्होंने पुलिस बल पर ही पथराव कर दिया। जिसके चलते एक महिला कांस्टेबल आशा देवी के सिर पर चोट लगने से वह गंभीर घायल हो गई थी जबकि सत्रह मिल पुलिस चौकी इंचार्ज विजय कुमार, एसआई ललित मोहन रावल,कैलाश सिंह देव,विजय सिंह बोहरा,सुप्रिया नेगी सहित कांस्टेबल राजीव सतीश भट्ट चोटिल हो गए थे। वही पुलिस कर्मियों के निजी वाहनों को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था।

वही पुलिस टीम पर हमले के बाद खटीमा कोतवाली में सरपुडा के 101लोगो को चिन्हित कर उन पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।घटना स्थल पर पुलिस टीम पर पत्थरबाजी जानलेवा हमला, गाली गलौच व धमकी देने की घटना में शामिल लोगो में 1- हरिओम पुत्र चेतराम 2-विरेन्द्र पुत्र पप्पूलाल ,3- प्रेमपाल पुत्र दौलत राम , 4-किशनलाल पुत्र महेन्द्र पाल , 5-जमुना प्रसाद पुत्र हेत राम , 6-रवि कुमार पुत्र पूरनलाल 7- कमल पुत्र जमुना प्रसाद 8-राम बहादुर पुत्र ओम प्रकाश 9- गुड्डू कुमार पुत्र राम चरन 10-नन्हेलाल पुत्र हरिप्रसाद 11- दिनेश कुमार पुत्र अंगल लाल 12-अजय देव पुत्र कान्ता प्रसाद 13- भीम सेन पुत्र भोले राम 14-नारायण लाल पुत्र लक्ष्मण प्रसाद 15-सन्तोष पुत्र शंकर लाल । 16- मंगली प्रसाद पुत्र धनीराम 17- किशन लाल पुत्र हरप्रसाद 18-नीरजकुमार पुत्र गिरधारी लाल 19-राकेश कुमार पुत्र बाबू राम 20- राम प्रताप पुत्र अंगद लाल । 21-लाला राम पुत्र ख्याली राम 22- अतुल राम पुत्र भीम सेन 23- रामपाल पुत्र कोमल प्रसाद 24-रामकुमार पुत्र नारायण लाल 25- अजय पाल पुत्र भगवानदास 26-हरीश कुमार पुत्र हरप्रसाद 27- मोहित कुमार पुत्र मुन्ना लाल 28-बसन्त पुत्र नेतराम , 29-ढाकन लाल पुत्र राम विलास , 30-नन्दू पुत्र हरचरण , 31- विक्रम सिंह पुत्र जमुना प्रसाद, 32- बाबू राम (आकाश का पिता ) 33-उर्वेश पुत्र श्री राम 34- राजेश पुत्र गोकुल प्रसाद , 35- महेन्द्र पाल पुत्र गोकुल प्रसाद , 36- श्याम विहारी पुत्र जागन लाल 37- सतपाल पुत्र रामबहादुर 38- विरेन्द्र पुत्र नन्हे लाल , 39- गुड्डू पुत्र टीका राम 40- बहादुर पुत्र बाबू राम ,41-पहाडिया पुत्र बाबू राम , 42- प्रेम पुत्र ब्रजलाल , 43- होशियार सिंह पुत्र बलदेव प्रसाद , 44- द्वारिका प्रसाद पुत्र बलदेव प्रसाद ,45- जीवन पुत्र हेतराम, 46-दशाशंकर पुत्र राम लाल ,47-सन्तोष पुत्र इन्द्रपाल ,48- राजेन्द्र पुत्र भवानी , 49-भगवान स्वरुप पुत्र हेतराम , 50- सतीश पुत्र नारायण , 51-प्रकाश पुत्र बाबू राम , 52 लोक नारायण पुत्र डोरी लाल , 53 बाबू राम की घरवाली , 54-ज्योति पुत्री राम बहादुर , 55-बालकुमारी पत्नी रेवाराम , 56-बेलामती पत्नी रामबहादुर , 57- डोरी पुत्र लाले राम , 58-मंजू पुत्री राम बहादुर , 59 प्रेम पाल पुत्र तोता राम , 60-गुड्डू पुत्र हरिद्वारी लाल , 61 पप्पू पुत्र श्यामलाल, 62 सेवा राम पुत्र नामालूम 63- हरस्वरुप पुत्र गेदां लाल , 64-रमेश पुत्र प्यारे लाल ,65- किशोर पुत्र नामालूम 66-कंचनलाल पुत्र हरि प्रसाद , 67-राजू पुत्र पूरन लाल , 68 -शीतल पुत्र ताराचन्द 69-राजू पुत्र नन्हे लाल , 70-पवन पुत्र घनश्याम , 71- आकाश पुत्र बाबू राम , 72- अजय पुत्र नामालूम ,73-विशाल पुत्र अशोक कुमार , 74-माखनलाल पुत्र चुन्नी लाल , 75- बसन्त पुत्र नामलूम , 76 तेजपाल पुत्र इन्दल 77-अरुण पुत्र भगवान दास 78-धर्मेन्द्र पुत्र मदन लाल , 79-चन्द्रपाल पुत्र भगवान दास , 80-सुनील पुत्र चुन्नी लाल , 81- प्रमोद पुत्र इन्द्रजीत, 82-ईश्वरी प्रसाद पुत्र नामालूम , 83-रुप किशोर पुत्र भगवानदास , 84-उमेश पुत्र जागन लाल , 85-प्रेम पुत्र अनोखे लाल , 86-बुद्धसेन पुत्र घनश्याम , 87-जागन लाल पुत्र कोमल प्रसाद , 88-अरविन्द कुमार पुत्र बाबू राम , 89-नेतराम पुत्र अनोखे लाल 90- विशाल पुत्र बहादुर लाल , 91-सूरज पुत्र दुली राम 92- कंचन लाल पुत्र ननकू प्रसाद , 93- सन्तोष कुमार पुत्र मदन लाल , 94- अजय कुमार पुत्र टीका राम , 95-प्रेम शंकर पुत्र मेवाराम , 96-सूर्या पुत्र पोथी राम , 97- अशोक कुमार पुत्र जागन लाल , 98- विद्याप्रसाद पुत्र झाझनलाल, 99-दया शंकर पुत्र नारायण लाल , 100-भगवानदास पुत्र नामालूम , 101-नारायण लाल पुत्र विष्णु प्रसाद निवासी गण ग्राम सरपुडा थाना खटीमा जनपद ऊधमसिंहनगर शामिल है। इसके अलावा पुलिस ने लगभग 100-150 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में पहली बार पुणे से 280 पर्यटकों को लेकर मानसखंड एक्सप्रेस ट्रेन आज पहुँचेगी टनकपुर स्टेशन,यात्रा के दौरान पूर्णागिरि मन्दिर, चाय बागान, मायावती आश्रम के साथ कुमाऊँ के दर्जनों पर्यटक स्थलों को निहारंगे पर्यटक

अभी आरोपी ग्रामीणों पर धारा 147/148/149/307/332/353/427/504 /506/34 IPC व 7 Cr.L.A.Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।जबकि 15आरोपी ग्रामीणों की पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तारी भी कर ली गई है।पुलिस की मुकदमे की कार्यवाही से स्थानीय ग्रामीण जहां अब दहशत में है व्ही गिरफ्तारी के डर से पुरुष घरों से फिलहाल लापता है।पुलिस के अनुसार अन्य आरोपी ग्रामीणों के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत टनकपुर कोतवाली पुलिस व एएनटीएफ टीम ने संयुक्त कार्यवाही में 185.15 ग्राम स्मैक व 01 मो0सा0 सहित 02 स्मैक तस्करों को किया गया गिरफ्तार,वर्ष 2024 में जनपद पुलिस की सबसे बड़ी मात्रा की स्मैक रिकवरी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles