फर्जी दस्तावेजों के सहारे 23 साल शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले फरार इनामी शिक्षक को पुलिस ने दबोचा,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नानकमत्ता (उधम सिंह नगर)- पिछले 23 सालों से शिक्षा विभाग में फर्जी दस्तावेजों के सहारे सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी करने वाले फरार शिक्षक को नानकमत्ता पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है।पुलिस की गिरफ्त में आये फरार इनामी शिक्षक समरपाल के खिलाफ शिक्षा विभाग में पिछले 23 सालों से फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों के सहारे सहायक अध्यापक की नौकरी करने का आरोप है।

शिक्षा महकमे की जांच में पकड़ में आने के बाद बर्खास्त किये गए शिक्षक समरपाल के खिलाफ उप खण्ड शिक्षा अधिकारी सितारगंज सुषमा गौरव द्वारा नानकमत्ता थाने में 24 मई 2020 को मुकदमा दर्ज कराया गया था।जिस पर नानकमत्ता थाने में उक्त शिक्षक के खिलाफ एफआईआर नम्बर 120/2020 के तहत धारा 420/467/468/471 के तहत मुकदमा पंजिकृत किया गया था।मुकदमा पंजिकृत होने के बाद से ही उक्त आरोपी शिक्षक फरार चल रहा था।जिस पर लगातार फरार होने के चलते एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा आरोपी शिक्षक पर 2500 का इनाम भी घोषित कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली के वांण गांव में सोमवार को पूजा अर्चना के बाद विधि विधान से सिद्ध पीठ लाटू मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के खुले,सीएम धामी ने चमोली के वांण गांव में पहुंच लाटू धाम में पूजा-अर्चना कर देश और राज्य की सुख समृद्धि और कल्याण की करी कामना
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के 16 छात्र-छात्राएं मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना की स्कॉलरशिप के लिए हुए चयनित,सभी चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा 1500 रुपए प्रति माह मिलेगी स्कॉलरशिप

नानकमत्ता पुलिस वांछित आरोपियों की धर पकड़ के एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा मिले निर्देश के अनुपालन में नानकमत्ता एसओ कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी शिक्षक को सर्विलांस की मदद से जसपुर के अफजलगढ़ बस अड्डे के पास से गिरफ्तार किया है।पुलिस की गिरफ्त में आया फरार शिक्षक यूपी के जिला अमरोहा थाना नौगवा इलाके का निवासी है।वही उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग में पिछले 23 साल से सहायक अध्यापक के रूप में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नोकरी कर रहा था।वही कागजो में भी शिक्षक द्वारा अपना पता फर्जी दर्ज कराया हुआ था।विभागीय जांच में पकड़े जाने के बाद उक्त शिक्षक को बर्खास्त कर उसके खिलाफ नानकमत्ता थाने में शिक्षा विभाग द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी।मई 24 मई 2020 से वांछित चल रहे आरोपी शिक्षक को नानकमत्ता पुलिस ने आखिरकार गिरफ्ततार कर ही लिया है।जिसे पुलिस द्वारा आज जेल भेजा जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर पोस्ट पर एस.एस.बी. अधिकारियों व जवानों से की भेंट, सीएम ने लिया सीमा सुरक्षा का जायजा

वही ढाई हजार के इनामी फरार शिक्षक को गिरफ्तार करने वाली टीम में नानकमत्ता एसओ कमलेश भट्ट,उ0नि0 धर्मेंद्र आर्य,कॉन्स्टेबल प्रकाश आर्या,बोबीन्द्र कुमार,हेम चन्द्र फुलारा, वीरेंद्र बोहरा,रोहित चौधरी व एसओजी के कॉन्स्टेबल भूपेंद्र आर्या शामिल रहे।

[smartslider3 slider=”2″]
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles