पॉलीग्राफ टेस्ट व सर्विलांस की मदद से सीबीसीआईडी ने किया तीन साल पुराने हत्याकांड का खुलासा,जाने कब ओर किसकी हुई थी हत्या,कौन हुए गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – सीमांत खटीमा कोतवाली के कुटरा इलाके में वर्ष 2019 को हुई एक युवक की हत्या मामले में सीबीसीआईडी ने खटीमा कोतवाली पहुंचकर हत्या प्रकरण का खुलासा किया है। हम आपको बता दें कि 10 अगस्त 2019 को खटीमा के कुटरा ग्राम सभा निवासी कैलाश सिंह भंडारी द्वारा अपने भतीजे भगवान सिंह उर्फ भग्गी की हत्या मामले में स्थानीय निवासी ध्रुव सिंह आदि पर हत्या करने की खटीमा कोतवाली में तहरीर लिखाई थी।खटीमा कोतवाली पुलिस द्वारा इस हत्या प्रकरण के प्रयास किए गए लेकिन हत्या की गुत्थी नही सुलझ पाई।जिसके बाद इस हत्या के इस मामले में उच्च अधिकारियों ने हत्या के खुलासे हेतु इस प्रकरण को सीबीसीआईडी हल्द्वानी को इसकी जांच सौंप दी थी।

सीबीसीआईडी टीम द्वारा नामजद अभियुक्तों के खिलाफ सर्विलांस साक्ष्य एकत्र कर आरोपियों के पॉलीग्राफ टेस्ट कराए गए।जांच उपरांत पर्याप्त सबूत मिलने पर सीबीसीआईडी द्वारा 6 जून को हत्या प्रकरण में कुटरा के ही तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।जिनमे ध्रुव सिंह,सुरेंद्र सिंह राणा व किशन सिंह को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।हत्या के खुलासे में सीबीसीआईडी टीम को सर्विलांस व पॉलीग्राफ टेस्ट के माध्यम से अहम सुराख मिले।जिनकी सहायता से तीन साल पुराने हत्या के प्रकरण का सीबीआईडी टीम ने हत्या का सफलता पूर्वक खुलासा कर भगवान सिंह उर्फ भग्गी की हत्या में शामिल तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हत्याकांड के खुलासे में सीबीसीआईडी हल्द्वानी यूनिट के निरीक्षक जानकी भंडारी,निरीक्षक राजेन्द्र सिंह बिष्ट,निरीक्षक पावन स्वरूप,कांस्टेबल अमरजीत सिंह,मोहम्मद तारिक,दीपक नेगी,चालक चन्द्र प्रकाश जोशी की अहम भूमिका रही।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक
यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार ने दी दन्त चिकित्साधिकारियों को एस०डी०ए०सी०पी० की बड़ी सौगात, वर्षों पुरानी मांग पर लगाई मुहर,पर्वतीय व दुर्गम क्षेत्रों में निर्धारित सेवा पूरी करने वाले चिकित्सकों को मिलेगा लाभ, लंबे समय की जा रही थी एस०डी०ए०सी०पी० की मांग

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page