अवैध संबंधों के शक की बिना पर यूपी से पत्नी को टनकपुर लाकर उतारा मौत के घाट, टनकपुर पुलिस ने किया मामले का खुलासा,हत्यारोपी पति को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(उत्तराखंड)- टनकपुर के ग्राम बिचई के नजदीक रेलवे कलमठ में 28 जनवरी 2023 को एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ था, जिसका आज कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर कातिल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया l पुलिस के मुताबिक कातिल मृतका का पति ही निकला, जिसने पत्नी के अवैध सम्बन्धो के शक के आधार पर उसका दुपट्टे से गला घोटकर मौत के घाट उतार दिया।बताते है 2020 में दोनों ने प्रेम विवाह किया था l

यह भी पढ़ें 👉  राजकीय महाविद्यालय बनबसा में नैक प्रत्यायन एवं कैरियर काउन्सिलिंग पर कार्यशाला का हुआ आयोजन,कार्यशाला में डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता व डॉ सर्वजीत सिंह की संयुक्त पुस्तक विकसित भारत 2047 नई आशाएं और संभावनाएं का भी हुआ विमोचन

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान चंपावत देवेंद्र पिंचा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया पुलिस टीम के अथक प्रयासों के बाद मृतक महिला की पहचान 22 वर्षीय मुस्कान पत्नी रिजवान निवासी भोजीपुरा जिला बरेली उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। उन्होंने कहा पुलिस टीम द्वारा जब रिजवान को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई तो आरोपी पति ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों के चलते हत्या करना कबूल किया। हत्यारोपी पति द्वारा पुलिस को बताया गया की उसको अपनी पत्नी के किसी और से अवैध संबंध होने का शक था।जिस कारण अपनी पत्नी की हत्या किये जाने की योजना बनाई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में फिर चली दायित्वधारियों की एक्सप्रेस,सीएम ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के 18 महानुभावों को सौंपे दायित्व,
देवेंद्र पींचा, पुलिस अधीक्षक चम्पावत

हत्यारोपी रिजवान जोलजीवी पिथौरागढ़ में बेल्डिंग का काम करता था।इसलिए उसने अपनी पत्नी को टनकपुर घुमाने के बहाने लाकर बिचई इलाके में रेलवे लाइन के कलमठ में दुपट्टे से गला घोट कर हत्या कर दी। इससे पूर्व भी वह अपनी पत्नी की मुंबई में समुद्र में धक्का देकर हत्या की योजना बना चुका था जिसमे वह सफल नही हो पाया l आखिरकार उसने 27 जनवरी 2023 को रेलवे ट्रेक के कलमठ में अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: देवभूमि उद्यमिता योजना” के अंतर्गत संचालित बारह दिवसीय “ई.डी.पी. कार्यशाला” का खटीमा महाविद्यालय में हुआ सफलतम समापन,

मृतक महिका की हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टनकपुर चंद्र मोहन सिंह, वरिष्ठ उप निरीक्षक बीएस बिष्ट, बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह बिष्ट, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र सिंह खड़ायत, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह दयोपा, का0 सूरज कुमार, शंकर दत्त, मोहित वर्मा, उमेश गिरी, जितेंद्र सिंह राणा, गिरीश भट्ट, मतलूब खान और का0 उमेश राज शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles