डब्ल्यूजेआई: पत्रकार राहुल जिला संयोजक, तरेंद्र बने महानगर संयोजक,



हल्द्वानी(नैनीताल)- वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया संबद्ध बीएमएस की बैठक रविवार को परिवहन मजदूर संघ कार्यालय हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन में आयोजित हुई। संगठन का काम आगे बढ़ाने के उद्देश्य से युवा पत्रकार राहुल दरम्वाल को जिला संयोजक और वरिष्ठ पत्रकार तरेंद्र सिंह बिष्ट को महानगर संयोजक का दायित्व दिया गया है।



डब्ल्यूजेआई की ऑनलाइन सदस्यता और सभी शहरों में इकाई गठन को लेकर विशेष मंथन किया गया। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि दुर्गापाल ने संगठन की कार्यपद्धति से सभी सदस्यों को अवगत कराया। पत्रकार सुमित जोशी ने पत्रकारों के संगठित हो कर काम करने पर जोर दिया।


उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समाज में अहम भूमिका निभाते है। कहा कि संगठन के माध्यम से रचनात्मक कार्य किए जाएं। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार नवीन बगौली , धीरज जोशी, भुपेश कन्नौजिया, ऋषि कपूर, दीपिका नेगी, मनीष उपाध्याय, राहुल जोशी, हिमांशु जोशी, सुमित जोशी आदि मौजूद रहे।
