खटीमा(उत्तराखंड)- पूरे भारतवर्ष में आज विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जहां उत्तराखंड में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ वृक्षारोपण अभियान चलाए जा रहे हैं। वही बात सीमांत खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर होने वाले आयोजनों की बात की जाए तो कॉलेज के बीएड सभागार में 5 जून रविवार को धूमधाम से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।
इसके अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण विषय एवम थीम पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किए गए।जिसमे कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रो. आशुतोष कुमार, डॉ केके मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रशान्त जोशी ने किया।जबकि डॉ धीरज चन्दोला ने छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के उद्देश्यों एवम महत्व के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कॉलेज में हुई भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- ऋतिक,द्वितीय स्थान- हरिओम भट्ट एवं तृतीय स्थान- राजिया ने प्राप्त किया।जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान पर अंकिता बोरा
द्वितीय स्थान पर निकिता व
तृतीय स्थान पर पायल रही।
इसके अतिरिक्त क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ऋतिक,द्वितीय स्थान पर पायल
तृतीय स्थान पर हरिओम ने बाजी मारी।प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ आशीष उपाध्याय, डॉ मनोज कश्यप एवं डॉ वृजेश कुमार यादव ने निभाई।इस अवसर पर सूरज चंद ,महेश जोशी दिनेश भट्ट आदि दर्जनों छात्र छात्राये मौजूद रहे।