खटीमा डिग्री कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस,पर्यावरण संरक्षण की थीम पर कॉलेज में हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
मेला मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी टनकपुर हिमांशु कफल्टिया जी की शानदार प्रस्तुति माता पूर्णागिरी डॉक्यूमेंट्री

खटीमा(उत्तराखंड)- पूरे भारतवर्ष में आज विश्व पर्यावरण दिवस को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर जहां उत्तराखंड में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ वृक्षारोपण अभियान चलाए जा रहे हैं। वही बात सीमांत खटीमा के हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस पर होने वाले आयोजनों की बात की जाए तो कॉलेज के बीएड सभागार में 5 जून रविवार को धूमधाम से विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ अन्य जनपद के पत्रकारों में फैला आक्रोश,खटीमा में एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

इसके अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण विषय एवम थीम पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किए गए।जिसमे कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बड़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।कॉलेज प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रो. आशुतोष कुमार, डॉ केके मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ प्रशान्त जोशी ने किया।जबकि डॉ धीरज चन्दोला ने छात्र छात्राओं को कार्यक्रम के उद्देश्यों एवम महत्व के बारे में छात्र छात्राओं को जानकारी दी।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कॉलेज में हुई भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- ऋतिक,द्वितीय स्थान- हरिओम भट्ट एवं तृतीय स्थान- राजिया ने प्राप्त किया।जबकि पोस्टर प्रतियोगिता में
प्रथम स्थान पर अंकिता बोरा
द्वितीय स्थान पर निकिता व
तृतीय स्थान पर पायल रही।

इसके अतिरिक्त क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ऋतिक,द्वितीय स्थान पर पायल
तृतीय स्थान पर हरिओम ने बाजी मारी।प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका डॉ आशीष उपाध्याय, डॉ मनोज कश्यप एवं डॉ वृजेश कुमार यादव ने निभाई।इस अवसर पर सूरज चंद ,महेश जोशी दिनेश भट्ट आदि दर्जनों छात्र छात्राये मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles