देहरादून(उत्तराखण्ड)- उत्तराखण्ड में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले एक बार फिर चिंता को बढ़ाने लगे हैं।एक तरफ जहां कोरोना का आँकड़ा लगातार दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है।वही संक्रमितों का आंकड़ा 2000 के पार पहुँच गया है।
मंगलवार को जारी हुए स्वास्थ हेल्थ बुलेटिन में 2127 कोरोना के मामले सामने आये है।और एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है।आम भी देखे अपने जिले का हाल।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 354304
वहीं उत्तराखंड मे 333365 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 6603 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (2127) मामले सामने आये।
देहरादून991
हरिद्वार259
पौड़ी48
उतरकाशी13
टिहरी35
बागेश्वर04
नैनीताल451
अलमोड़ा43
पिथौरागढ़30
उधमसिंह नगर189
रुद्रप्रयाग13
चंपावत26
चमोली25
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के अलावा कोरोना से 01 व्यक्ति की मौत का मामला भी सामने आया है।फिलहाल राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते आंकड़े एक बार फिर प्रशासन व जनता के लिए चिंताजनक हो सकते है।