टनकपुर निवासी योग गुरु नवदीप जोशी 11वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस -2025 के अवलोकन के लिए अंतर मंत्रालयी समिति के सदस्य बने

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत) –योग गुरु नवदीप जोशी देश के नाद योग विद्या के प्रतिष्ठित योग गुरु में एक हैं इस समिति में देश की सभी मंत्रालय के सचिव एवम देश के प्रतिष्ठित योग विशेषज्ञों को सम्मलित किया गया है । योग गुरु नवदीप ने शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से सबल बनाने के लिए 2000 में “ नवयोग पद्धति ” की खोज की | नवयोग के माध्यम स 2004 में नवयोग सूर्योदय सेवा समिति की स्थापना की | डॉ. नवदीप अब तक देश के 25 राज्यों में हज़ारों कार्यशालायें कर चुके हैं जिसमें वह युवाओं में जोश भऱने के लिये स्वयं 108 सूर्यनमस्कार भी करते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

गौरतलब है की योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा में योग गुरु नवदीप जोशी के 13 शोध पत्र एवम 13 पुस्तकें प्रकाशित हो चुके हैं | कई राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय संस्थाओ एवं सरकारी कार्यक्रम में राष्ट्रीय सम्मानों द्वारा योग गाँधी सम्मान 2013, योगाचार्य ऑफ़ ईयर- 2014, योग आइकॉन सम्मान -2019, अन्तराष्ट्रीय नाद योग गुरु सम्मान – योग शिरोमणि ऑफ़ डिकेड 2020 आप मोरारजी देसाई योग संस्थान के गवर्निग बॉडी सदस्य हैं ।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

श्री लाल बहादूर शास्त्री राष्ट्रिय संस्कृत विश्वविद्यालय के योग विभाग में प्राचार्य हैं | उतराखंड पर्यटन विकास परिषद, उत्तराखंड सरकार के सदस्य हैं | “नवयोग मंत्र” त्रिमासिक पत्रिका के मुख्य संपादक हैं | “ मेरा गावं मेरा तीर्थ” विषय से सम्पूर्ण देश -विदेश को जोड़ने वाली संस्था उत्तरांचल उत्थान परिषद के राष्ट्रीय संयोजक हैं | युवाओं को गाँव के विकास द्वारा देश प्रेम की ओर अग्रसर करने वाली संस्था “यूथ फोर नेशन” के संस्थापक सदस्य हैं | दिव्यांग योगासन स्पोर्ट्स कमेटी (एन वाई एस एफ) युवा एवम खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशक हैं |

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles