देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर आप कार्यकर्ताओ का खटीमा मुख्य चौक पर जोरदार प्रदर्शन,देवस्थानम बोर्ड के विरोध में पूरे प्रदेश में गरजे आप कार्यकर्ता

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखण्ड)- प्रदेश में बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर जहां प्रदर्शन किया गया। वही सीमांत विधानसभा खटीमा में भी आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलर के नेतृत्व में खटीमा मुख्य चोक पर जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराया।

i

इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि सरकार द्वारा देवस्थान बोर्ड गठन कर उत्तराखंड की जनता और तीर्थ पुरोहितो का अपमान किया है। इसलिए आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा पूर्व में किये गए इस फैसले पुरजोर विरोध कर सरकार से देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग करती है ।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद: खटीमा के चकरपुर जंगल इलाके में आवारा जानवर के चपेट में बाइक आने से सहायक विशेष अभिसूचना अधिकारी मुकेश पाल के पुत्र की हुई दुखद मौत,बाइक सवार एक अन्य युवक हुआ घायल,मृतक तनिष्क के परिजनों में मचा कोहराम
यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ अन्य जनपद के पत्रकारों में फैला आक्रोश,खटीमा में एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग

वही आप कार्यकर्ताओ ने सरकार को चेतावनी भी दी कि अगर सरकार ने जल्द देवस्थानम बोर्ड गठन के फैसले को रद्द नही किया तो आप पार्टी भविष्य इसके विरोध में एक बड़ा आंदोलन खड़ा करेगी।,जिसकी सारी जिम्मेदारी सरकार की होगी।

आम आदमी पार्टी के इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर,प्रदेश संयुक्त सचिव अमन अरोरा,जिला अध्यक्ष जसपाल सिंह,
जिला मंत्री अरुण ऐरी,कैलाश पांडेय,आनद राणा,संघठन मंत्री राजू सुनेजा,सह संगठन मंत्री राकेश शुक्ला ,बलजिंदर सिंह ,खटीमा नगर अध्यक्ष दयालु गुरु ,नगर उपाध्यक्ष सुनील ग्रोवर,नगर सचिव करण बत्रा ,कमल बिष्ट ,जितेंद्र सिंह , अरविंद कुमार ,धर्मवीर,संतोष कुमार , सुनील कंडवाल ,रमेश सिंह, श्याम लाल,सचिन सिंह, पुरषोत्तम, विक्रांत सिंह, अजय राणा,विकास कुमार,नरेश सिंह, हरभजन सिंह,परविंदर सिंह, आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर निवासी वरिष्ट पत्रकार बाबूलाल पर जानलेवा हमले के दोषियों के खिलाफ अन्य जनपद के पत्रकारों में फैला आक्रोश,खटीमा में एसडीएम के माध्यम से पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन,दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles