आप भी जानिए औषधीय गुणों से भरपूर सर्पगंधा औषधीय पौधे के बारे में,क्या काम आती है यह जड़ी बूटी

Advertisement
ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

सुभाष बड़ौनी,उत्तरकाशी

Advertisement
Advertisement

उत्तरकाशी(उत्तराखंड)- आज हम आपको सर्पगंधा औषधीय पौधे के बारे में बताने जा रहे है।
सर्पगंधा द्बीजपत्री औषधीय पौधा है जिसकी ऊंचाई मुख्यता 6 इंच से लेकर 2 फुट तक होती है। इसके फूल मुख्य रूप से गुलाबी और सफेद रंग के ही होते है। इस पौधे का वानस्पतिक नाम रौवोल्फिया सर्पेन्टाइना (Rauvolfia serpentina) है। इसमें में रिसार्पिन तथा राउलफिन नामक उपक्षार पाया जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  अपडेट पूर्णागिरी हादसा: टनकपुर के माँ पूर्णागिरि धाम में हादसे में मृतक व घायलों की सूची आई सामने, हादसे में घायल व मृतक श्रद्धालु उत्तर प्रदेश बदायूं और बहराइच जनपद के निवासी

सर्पगन्धा के नाम से ज्ञात होता है कि यह सर्प के काटने पर दवा के नाम पर प्रयोग में आता है। सर्प काटने के अलावा इसे बिच्छू काटने के स्थान पर भी लगाने से राहत मिलती है। इस पौधे की जड़, तना तथा पत्ती से दवा का निर्माण होता है। इस पौधे पर अप्रैल से लेकर नंवबर तक लाल फूल लगते है। इसकी जड़े सर्पीली होती है। सर्पगंधा औषधीय गुणों से भरपूर पौधा है। यह एक बहुवर्षीय फसल है। इससे अनिद्रा, उन्माद, मानसिक तनाव, उच्च रक्तचाप, पेट की कृमि, हिस्टीरिया आदि रोगों से निजात पाने के लिए दवाएं तैयार की जाती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  धामी सरकार के एक साल कार्यक्रम पूरे होने पर एक साल नई मिसाल कार्यक्रम आयोजित,हल्द्वानी एमबीपीजी कॉलेज में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम

इन दिनों आयुर्वेदिक एवं हर्बल दवाओं की मांग बढ़ने के कारण सर्पगंधा की मांग में भी बढ़ोतरी हो रही है। सर्पगंधा की खेती पारंपरिक खेती से बेहतर विकल्प है।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य सरकार के एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित किया गया मुख्य कार्यक्रम,मुख्यमंत्री ने किया ‘‘एक साल नई मिसाल’’ विकास पुस्तिका का विमोचन किया
Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *