आप ने युवाओं के रोजगार पर सरकार को घेरा, पंजीकरण की संख्या के हिसाब से युवाओ को रोजगार देने सरकार को बताया विफल,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखण्ड)- आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने युवाओ के रोजगार मामले में प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को घेरा है। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने मीडिया को जारी अपने बयान ने कहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा कोरोना के समय उत्तराखंड वापस लौटे प्रवासियों को रोजगार देने का दावा सिर्फ जुमला निकला है।सूबे में पंजीकरण की संख्या के आँकलन के हिसाब से नौकरी पाने वालों की संख्या ना के बराबर है। कई जनपदों में अबतलक आंकड़े तैयार नही हुए है।तो किसी किसी जनपद में पंजीकरण की प्रकिया की अब तक शुरुआत नही हो पाई है।

प्रवक्ता शर्मा के अनुसार कोरोना माहमारी के चलते उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के सामने आजीविका का बड़ा संकट खड़ा हो गया। जिसके चलते कई युवाओं ने जो अपना व्यवसाय करने में सक्षम थे उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में व्यवसाय ,उद्धोग , कारखाने लगाकर काम शुरू कर दिया । वहीं काफी संख्या में युवा जो कि अपना व्यवसाय करने में सफल नही हो पाए उनके आगे बड़ा आर्थिक संकट सामने आ गया । युवाओं और कई संगठनों द्वारा आवाज उठाने के बाद सूबे की सरकार ने ये दावा किया कि हम जल्द से जल्द युवाओ को रोजगार देंगे ,जिसके चलते उन्होंने पोर्टल के माध्यम से सभी जनपदों में प्रवासियों का पंजीकरण करवाने की बात कही , कई जनपदों में हजारों की संख्या में पंजीकरण कराने को भीड़ इक्क्ठा हुई ।वहीं कुछ जनपदों में तो पंजीकरण के आंकड़े एवं कई जनपदों में पंजीकरणकी प्रक्रिया शुरू भी नही हो सकी । जिसके बाद अभितक युवाओं को रोजगार नही मिल सका ।

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने कहा कि बड़े बड़े दावे करने वाली त्रिवेन्द्र सरकार एक बार फिर अपने ही दावों पर पूरी तरह नाकाम साबित होती नजर आ रही है । इस सरकार ने बार बार प्रदेश के युवाओं और छात्रों के साथ छलावा किया है , चाहें वो रोजगार देने की बात रही हो , या फिर युवाओं के हक की नौकरियों पर अन्दरखाने से किसी और को बिठाने की बात रही हो । आम आदमी पार्टी पिछले कई महीनों से प्रदेश में विपक्ष का फर्ज निभाकर सूबे के युवाओं , छात्रों , बुजुर्गों , महिलाओ की आवाज उठा रही है और आगे भी उठाती रहेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर: यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार नही रहे,देर रात ऋषिकेश सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु,सीएम धामी ने जताया दुख
यह भी पढ़ें 👉  दुखद खबर: यूकेडी के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष त्रिवेंद्र सिंह पंवार नही रहे,देर रात ऋषिकेश सड़क दुर्घटना में हुई मृत्यु,सीएम धामी ने जताया दुख

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page