आप ने युवाओं के रोजगार पर सरकार को घेरा, पंजीकरण की संख्या के हिसाब से युवाओ को रोजगार देने सरकार को बताया विफल,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत(उत्तराखण्ड)- आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने युवाओ के रोजगार मामले में प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार को घेरा है। आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने मीडिया को जारी अपने बयान ने कहा है कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा कोरोना के समय उत्तराखंड वापस लौटे प्रवासियों को रोजगार देने का दावा सिर्फ जुमला निकला है।सूबे में पंजीकरण की संख्या के आँकलन के हिसाब से नौकरी पाने वालों की संख्या ना के बराबर है। कई जनपदों में अबतलक आंकड़े तैयार नही हुए है।तो किसी किसी जनपद में पंजीकरण की प्रकिया की अब तक शुरुआत नही हो पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: अधिशाषी अधिकारी भूपेन्द्र प्रकाश जोशी बने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष,विभागीय अधिकारियो व विभिन्न संगठनों ने दी बधाई,जोशी कद्दावर कर्मचारी नेता के रूप में प्रदेश में रखते है पहचान

प्रवक्ता शर्मा के अनुसार कोरोना माहमारी के चलते उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के सामने आजीविका का बड़ा संकट खड़ा हो गया। जिसके चलते कई युवाओं ने जो अपना व्यवसाय करने में सक्षम थे उन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में व्यवसाय ,उद्धोग , कारखाने लगाकर काम शुरू कर दिया । वहीं काफी संख्या में युवा जो कि अपना व्यवसाय करने में सफल नही हो पाए उनके आगे बड़ा आर्थिक संकट सामने आ गया । युवाओं और कई संगठनों द्वारा आवाज उठाने के बाद सूबे की सरकार ने ये दावा किया कि हम जल्द से जल्द युवाओ को रोजगार देंगे ,जिसके चलते उन्होंने पोर्टल के माध्यम से सभी जनपदों में प्रवासियों का पंजीकरण करवाने की बात कही , कई जनपदों में हजारों की संख्या में पंजीकरण कराने को भीड़ इक्क्ठा हुई ।वहीं कुछ जनपदों में तो पंजीकरण के आंकड़े एवं कई जनपदों में पंजीकरणकी प्रक्रिया शुरू भी नही हो सकी । जिसके बाद अभितक युवाओं को रोजगार नही मिल सका ।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में बलविंदर की फिर हुई सह. गन्ना विकास समिति अध्यक्ष के रूप में ताजपोशी,उपाध्यक्ष व अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधि भी हुए निर्विरोध निर्वाचित

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता सुश्री संगीता शर्मा ने कहा कि बड़े बड़े दावे करने वाली त्रिवेन्द्र सरकार एक बार फिर अपने ही दावों पर पूरी तरह नाकाम साबित होती नजर आ रही है । इस सरकार ने बार बार प्रदेश के युवाओं और छात्रों के साथ छलावा किया है , चाहें वो रोजगार देने की बात रही हो , या फिर युवाओं के हक की नौकरियों पर अन्दरखाने से किसी और को बिठाने की बात रही हो । आम आदमी पार्टी पिछले कई महीनों से प्रदेश में विपक्ष का फर्ज निभाकर सूबे के युवाओं , छात्रों , बुजुर्गों , महिलाओ की आवाज उठा रही है और आगे भी उठाती रहेगी ।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम पुष्कर धामी देहरादून में विकसित उत्तराखण्ड@2047 ’सामूहिक संवाद-पूर्व सैनिकों के साथ’ कार्यक्रम में हुए शामिल,सैनिक पुत्र धामी ने किया पूर्व सैनिकों का अभिनंदन
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles