आप आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष चम्पावत दीपक जोशी ने बनबसा कस्टम अधिकारियों को ज्ञापन सौंप बॉर्डर से नेपाल को ट्रांसपोर्टरों द्वारा निर्यात किए जाने वाले सामान के प्रॉपर जांच की मांग की,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
दीपक जोशी ,जिलाध्यक्ष आम आदमी पार्टी,चंपावत

बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले के आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष दीपक जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बनबसा नेपाल बॉर्डर से नेपाल को जनिर्यात होने वाले सामान की प्रॉपर जांच को लेकर मुहिम शुरू कर दी है। इसी कड़ी में आप जिलाध्यक्ष दीपक जोशी ने बनसा बॉर्डर पर स्थित कस्टम चेक पोस्ट पर पहुंच कस्टम अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा।

Advertisement

आप नेता जोशी द्वारा ज्ञापन सौंपकर कस्टम अधिकारियों से मांग की गई कि बनबसा बॉर्डर से ट्रांसपोर्टरों द्वारा किए जाने वाले सामान के निर्यात की प्रॉपर जांच की जाए। क्योंकि बीते रोज ही एक वाहन जहां सेल टैक्स विभाग द्वारा बनबसा बॉर्डर पर सेल टैक्स चोरी के अंदेशे में पकड़ा गया था। जबकि इस कार्रवाई के दौरान एक अन्य वाहन सेल टैक्स विभाग की पकड़ पर नहीं आ पाया आया था। इसलिए आम आदमी पार्टी को इस बात का अंदेशा है कि बनबसा बॉर्डर से लगातार सरकार को टैक्स चोरी और निर्यात नियमों का उल्लंघन कर कई व्यापारी व ट्रांसपोर्ट सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे हैं।

Advertisement

आम आदमी पार्टी ने कस्टम अधिकारियों से यह भी कहा कि लंबे समय से देखने में आया है कि बनबसा बॉर्डर से नेपाल को निर्यात होने वाले सामान में तोल गड़बड़ी, सेल टैक्स चोरी सहित तमाम अन्य गतिविधियां कुछ व्यापारियों द्वारा की जा रही हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी चाहती है कि बनबसा बॉर्डर से नेपाल को होने वाला व्यापार स्वच्छ व पारदर्शी तरीके से हो। ताकि समस्त व्यापारी एक स्वच्छ व्यापार के रूप में अपने व्यापार को संचालित कर सके। केवल कुछ ही लोग अनैतिक तरीके से बॉर्डर पर व्यापार कर लाभ उठा सरकार को राजस्व का चूना ना लगाएं।

यह भी पढ़ें 👉  शराब तस्करी के अनोखे तरीके को चंपावत पुलिस व एसओजी टीम ने किया फेल, कार के दरवाजों बोनट आदि में छुपा कर लाई जा रही 212 बोतल चंडीगढ़ मार्का अंग्रेजी शराब पुलिस ने को बरामद
पंकज कुमार,कस्टम इंस्पेक्टर,बनबसा कस्टम चेक पोस्ट

आम आदमी पार्टी जोशी के ज्ञापन दिए जाने पर कस्टम इंस्पेक्टर पंकज कुमार द्वारा आप जिलाध्यक्ष दीपक जोशी को आश्वस्त किया गया कि कस्टम चेक पोस्ट पर सभी निर्यात होने वाले सामान की प्रॉपर जांच की जाएगी साथ ही नियम विरुद्ध किसी भी व्यापारी को अपने व्यापार को बनबसा बॉर्डर से संचालित नहीं होने दिया जाएगा। इस अवसर पर आप जिलाध्यक्ष दीपक जोशी जगदीश चंद” जगीरा” सहित अन्य आप कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *