आप ने भी चला सियासी दाव,केजरीवाल की उत्तराखण्ड की जनता को सत्ता आने पर 300 यूनिट बिजली फ्री देने की घोषणा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

देहरादून(उत्तराखण्ड)- आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, रविवार को देहरादून पहुचे। और उत्तराखंड की जनता को लुभाने के लिए हर महीने 300 यूनिट बिजली मुफ्त, हर घर 24 घंटे बिजली और पुराने घरेलू बिल माफ की घोषणा कर दी। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने बीते दिन 100 यूनिट तक बिजली का बिल माफ और 200 यूनिट बिजली इस्तेमाल करने पर 50 फीसदी बिजली का बिल जमा करने का प्रस्ताव तैयार कर रही हैं। जिसके बाद ही बिजली माफ का मुद्दा राजनीतिक मुद्दा बन गया, जिसे अब भुनाने को लेकर सभी पार्टियां जुगत में जुट गई है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून; मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से माउंट एवरेस्ट फतह करने वाले 16 वर्षीय बालक सचिन कुमार ने की शिष्टाचार भेंट,मुख्यमंत्री ने दी बधाई, कहा – सचिन उत्तराखंड की नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत

इसी क्रम में उत्तराखण्ड के देहरादून पहुचे अरविंद केजरीवाल ने सत्ता पर काबिज होते ही प्रदेश की जनता को 300 यूनिट तक बिजली माफ करने का वादा कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: के.आई.टी.एम ग्रुप ऑफ इंस्टीटूशन, खटीमा में 'नारी शक्ति दर्पण 2025' के अंतर्गत स्व-रोजगार प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन,ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ को स्वरोजगार प्रशिक्षण एवं रोजगार कौशल हेतु केआईटीएम की सराहनीय पहल

वही अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड की प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस पर करारा तंज कसा है। अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पार्टी में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर सवाल खड़े किए तो वहीं विपक्षी दल कांग्रेस पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले 10 दिनों से अभी तक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पाई है। केजरीवाल ने कहा था इतने सालों में किसी भी सरकार ने प्रदेशवासियों को मुफ्त ने बिजली दिए जाने की ओर ध्यान नहीं दिया, क्योंकि उनके पास राजनीति के अलावा विकास कार्यों पर कोई ध्यान नहीं है। यही नहीं, टिहरी डैम बनाने के लिए जिनकी जमीन ली उनको भी फ्री में बिजली नहीं दी।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: जिपंअ उधम सिंह नगर अजय मौर्या की धर्मपत्नी रंजना का हुआ निधन,दिल्ली के एक निजी अस्पताल में रंजना ने ली अंतिम सांस,क्षेत्र में छाई शोक की लहर,मंगलवार देर शाम नौसर के प्रवीन नदी के घाट पर गमगीन माहौल में किया गया अंतिम संस्कार
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles