प्रदेश का सीएम बदलने पर आप का बीजेपी पर हमला,आप के अनुसार भाजपा ने 2022 की रण से पहले ही मानी हार

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के घटनाक्रम के बाद आम आदमी पार्टी ने भाजपा आलाकमान पर हमला बोला है।आप की प्रदेश प्रवक्ता संगीता शर्मा ने अपना बयान जारी करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी तो पहले ही कहती आई है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री जीरो वर्क सीएम है बीते दिन हुए एक सर्वे में भी त्रिवेंद्र रावत को सबसे खराब मुख्यमंत्री में अव्वल नम्बर मिला था । अब आज बीजेपी आला कमान ने भी आप की इस जीरो वर्क सीएम की बात पर मुहर लगा दी और त्रिवेंद्र रावत को हटा दिया।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,
यह भी पढ़ें 👉  लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान में चंपावत जिले में 52 प्रतिशत लोगों ने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में किया मतदान,चंपावत विधानसभा में 55.86 लोहाघाट विधानसभा में 46.65 फ़ीसदी लोगों ने दिए वोट

उत्तराखंड की जनता ने भाजपा सरकार पर विश्वास जताते हुए 57 विधायक जीतकर पूर्ण बहुमत से सत्ता पर काबिज किया । लेकिन बदले में बीजेपी ने उत्तराखंड की जनता के साथ विश्वासघात किया और उत्तराखंड को 4 वर्ष पीछे धकेल दिया इसके लिए भाजपा को उत्तराखंड की जनता से चार साल बर्बाद करने के लिए माफी मांगनी चाहिए ।

आज की इस घटना से ये साबित हो गया, बीजेपी 2022 से पहले ही हार मान चुकी इसलिए उसे आनन फानन में अपना मुख्यमंत्री को हटाना पड़ा।प्रदेश की जनता बीजेपी के इस प्रपंच को समझ गई है।इसलिए 2022 चुनाव में राज्य की जनता भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने का मन बना चुकी है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles