यूथ कांग्रेस खटीमा ने कोविड अस्पतालों में मरीजों से हो रही लूट के विरोध में अपने घरों पर दिया सरकार के विरोध में धरना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- पूरे उत्तराखंड में जहां कोरोणा संक्रमण की स्थिति भयावह हो चुकी है वहीं कोविड-19 मरीजों के इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों में उनसे सरकार की उदासीनता के चलते की जा रही लूट के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खटीमा में अपने अपने घरों पर सरकार के खिलाफ धरना दिया।

इस अवसर पर खटीमा यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष रमेश रौतेला विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता अपने-अपने आवासों पर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ प्राइवेट अस्पतालो में कोरोना मरीजों से की जा लूट का उन्होंने विरोध किया। वहीं सरकार द्वारा निश्चित की गई कोरोना इलाज की दरों पर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले जत्थे को अगले पड़ाव के लिए टीआरसी टनकपुर में हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, 45 यात्रियों कों कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए हर हर महादेव के जयकारे के साथ किया गया विदा,यात्रियों में दिखा भारी उत्साह

इस अवसर पर खटीमा यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रमेश रौतेला ने कहा कि कोविड महामारी के दौर में सरकारी व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हैं ऐसे में मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की तरफ रुख करना पड़ता है। निजी कोविड अस्पतालों में महंगे इलाज से आमजन काफी परेशान है।सरकार द्वारा कोविड इलाज की दरें तय करने के बावजूद वर्तमान में सरकार के लोगों व कुछ स्वास्थ्य माफियाओं के गठजोड़ के चलते अस्पताल मरीजों से कई गुना ज्यादा शुल्क वसूल रहे हैं। जो कि प्रदेश की जनता का सरासर शोषण है।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: पहली बार कैलाश मानसरोवर यात्रा 2025 का चंपावत जिले के टनकपुर से होगा आगाज,शनिवार को पहले कैलाश मानसरोवर यात्रा दल को सीएम धामी दिखा सकते है हरी झंडी,कुमाऊं मंडल विकास निगम यात्रा शुभारंभ की तैयारियों में जुटा

साथ ही महामारी के समय कानूनी अपराध भी है। ऐसा होने के बावजूद भी राज्य सरकार ने अपनी आंखें बंद कर रखी है।
ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए बुधवार के दिन उत्तराखंड युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सरकार को नींद से जगाने के लिए सरकार द्वारा तय की गई की दरों पर ही लोगों का इलाज सुनिश्चित कराने के खटीमा सहित पूरे प्रदेश के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने घरों से सांकेतिक धरना दिया है।साथ ही राज्य सरकार से मांग की है कि महामारी काल मे कोविड मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में सरकार द्वारा निर्धारित तंय दर पर ही सरकार सुनिश्चित करवाये।

यह भी पढ़ें 👉  चम्पावत : टनकपुर पहुंचा कैलाश मानसरोवर यात्रियों का पहला जत्था,केएमवीएन प्रबंधन,जिला प्रशासन व सी एम कैम्प कार्यालय के अधिकारियो ने किया यात्रियों का भव्य स्वागत अभिनन्दन,पांच साल बाद उत्तराखंड से हुआ है मानसरोवर यात्रा का आगाज
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles