यूथ कांग्रेस खटीमा ने कोविड अस्पतालों में मरीजों से हो रही लूट के विरोध में अपने घरों पर दिया सरकार के विरोध में धरना

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- पूरे उत्तराखंड में जहां कोरोणा संक्रमण की स्थिति भयावह हो चुकी है वहीं कोविड-19 मरीजों के इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों में उनसे सरकार की उदासीनता के चलते की जा रही लूट के विरोध में यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खटीमा में अपने अपने घरों पर सरकार के खिलाफ धरना दिया।

Advertisement

इस अवसर पर खटीमा यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष रमेश रौतेला विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप कुमार सहित तमाम कार्यकर्ता अपने-अपने आवासों पर सरकार के खिलाफ धरने पर बैठ प्राइवेट अस्पतालो में कोरोना मरीजों से की जा लूट का उन्होंने विरोध किया। वहीं सरकार द्वारा निश्चित की गई कोरोना इलाज की दरों पर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: सड़क दुर्घटना ने एक पल में छीनी हंसते खेलते चंद परिवार की खुशियां,नेम बहादुर चंद उनकी पत्नी व दो बहु एक साथ दुनिया से हुए रुखसत,पूरे मुडेली इलाके में शोक की लहर

इस अवसर पर खटीमा यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष रमेश रौतेला ने कहा कि कोविड महामारी के दौर में सरकारी व्यवस्थाएं नाकाफी साबित हो रही हैं ऐसे में मरीजों को प्राइवेट अस्पतालों की तरफ रुख करना पड़ता है। निजी कोविड अस्पतालों में महंगे इलाज से आमजन काफी परेशान है।सरकार द्वारा कोविड इलाज की दरें तय करने के बावजूद वर्तमान में सरकार के लोगों व कुछ स्वास्थ्य माफियाओं के गठजोड़ के चलते अस्पताल मरीजों से कई गुना ज्यादा शुल्क वसूल रहे हैं। जो कि प्रदेश की जनता का सरासर शोषण है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: लोहाघाट डायट में सभी संसाधन होते हुए भी 122 किलोमीटर दूर डीडीहाट में प्रशिक्षण ले रहे हैं स्थानीय छात्र,
सांसद अजय टम्टा ने शीघ्र लोहाघाट में प्रशिक्षण शुरू करने का दिया आश्वासन

साथ ही महामारी के समय कानूनी अपराध भी है। ऐसा होने के बावजूद भी राज्य सरकार ने अपनी आंखें बंद कर रखी है।
ऐसी परिस्थितियों को देखते हुए बुधवार के दिन उत्तराखंड युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सरकार को नींद से जगाने के लिए सरकार द्वारा तय की गई की दरों पर ही लोगों का इलाज सुनिश्चित कराने के खटीमा सहित पूरे प्रदेश के यूथ कांग्रेस कार्यकर्ता कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने घरों से सांकेतिक धरना दिया है।साथ ही राज्य सरकार से मांग की है कि महामारी काल मे कोविड मरीजों का इलाज प्राइवेट अस्पतालों में सरकार द्वारा निर्धारित तंय दर पर ही सरकार सुनिश्चित करवाये।

Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *