बनबसा गढ़ीगोठ पुल से युवक ने शारदा नहर में लगाई छलांग,गोताखोर और एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी


बनबसा(चंपावत)- चंपावत जिले के बनबसा में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते गढ़ीगोठ पुल से शारदा नहर में छलांग लगाने का मामला सामने आया है । काफी खोजबीन के बाद भी युवक का शारदा नहर में पता नहीं चल पाया है। गोताखोर और एसडीआरएफ टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद निवासी 25 वर्षीय त्रिलोक सिंह भाट पुत्र चंचल सिंह भाट ने अज्ञात कारणों के चलते गढ़ीगोठ पुल से शारदा नहर में छलांग लगा दी थी। वहां मौजूद लोगों में युवक को छलांग लगाता देख हडकंप मच गया। कुछ लोगों ने युवक को बचाने के लिए नहर में छलांग लगाई, लेकिन तेज पानी के बहाव में युवक का कोई पता नहीं चल सका।

थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि युवक गढ़ीगोठ में किसी बकरी के फॉर्म में काम करता था। बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से किसी बात को लेकर परेशान था। पुलिस की गोताखोर और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है।हालाकि युवक शारदा नहर में कूदे युवक का रेस्क्यू टीम को अभी तक पता नहीं चल पाया है।

