युवा नेता रमेश रौतेला बने यूथ कांग्रेस के खटीमा नगर अध्यक्ष

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- यूथ कांग्रेस उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर ने खटीमा के युवा नेता रमेश रौतेला को खटीमा नगर अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया है।साथ ही राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर खटीमा सहित उधम सिंह नगर जिले में संगठन का विस्तार करते हुए रमेश रौतेला के साथ अन्य 11 युवा कांग्रेस नेताओं को नगर व ब्लॉक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: आजादी के बाद ऐसा पहला लोकसभा चुनाव जहां सियासी दल सुस्त आमजन खामोश लेकीन जिला प्रशासन दिख रहा चुस्त,आरोप प्रत्यारोप की प्रशासन को नहीं मिली कोई शिकायत

रमेश रौतेला के खटीमा यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष बनने पर जहां प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी,खटीमा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर,कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर सहित तमाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने रमेश को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।वही रमेश के खटीमा यूथ कांग्रेस का नगर अध्यक्ष बनने पर यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है।

रमेश रौतेला के राजनीतिक जीवन की अगर बात करे तो रमेश जहां 2009-10 में खटीमा डिग्री कॉलेज उपसचिव पद पर निर्वाचित हुए थे।वही 2012-14 में एनएसयूआई के प्रदेश सचिव,2015-17 में एनएसयूआई के प्रदेश महामंत्री, एनएसयुआई के कुमाऊं प्रभारी की जिम्मेदारी निभा चुके है।इसके साथ ही रमेश एनएसयुआई के चम्पावत जिला प्रभारी भी रहे है। साथ उन्होंने एनएसयुआई के परचम को पूरे कुमाऊं भर में फैलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने अपने गृह क्षेत्र खटीमा के नगरा तराई बूथ पर किया मतदान,आमजन के साथ लाइन पर लग सपरिवार किया मताधिकार का प्रयोग,

वही युवा नेता रमेश रौतेला ने यूथ कांग्रेस के नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिए जाने पर यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर,कांग्रेस प्रदेश महामंत्री भुवन कापड़ी व खटीमा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बॉबी राठौर का आभार जताया है।साथ ही पूरे मनोयोग से यूथ कांग्रेस प्रदेश संगठन से मिली जिम्मेदारी को निभाने का भरोसा भी दिलाया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles