डायनेस्टी गुरुकुल स्कूल के युवराज,सारांश व अभिषेक ने पास की एनडीए की लिखित
परीक्षा,स्कूल प्रबंधक ने छात्रों की उपलब्धि पर परिजनों को दी शुभकामनाएं

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड)- खटीमा के विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के तीन विद्यार्थियों युवराज रौतेला, अभिषेक डसीला व सारांश भट्ट ने एनडीए लिखित परीक्षा पास की है। उपरोक्त तीनों विद्यार्थियों ने क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन करते हुए प्रथम प्रयास में ही परीक्षा उत्तीर्ण की।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कनखल, हरिद्वार में विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित केन्द्रीय मार्ग दर्शक मण्डल की बैठक में किया प्रतिभाग,सीएम ने पीएम मोदी के नेतृत्व में धर्म एवं संस्कृति का लगातार उत्थाान की कही बात

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेन्द्र चन्द्र भट्ट ने कहा कि धीरे-धीरे विद्यालय अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है,उपरोक्त सभी विद्यार्थी ग्रामीण परिवारों से आते हैं जहां उन्होंने अपने अथक प्रयास व लगन से अध्यापकों व अभिभावकों की सहायता से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि पर उन्होंने विद्यार्थियों व अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सपनों को सच करने से पहले सपनों को ध्यान से देखना होता है। सभी विद्यार्थियों को निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहना होगा।

Advertisement

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, अशोक जोशी, दिगंबर भट्ट, सुरेश ओली, मनीष ठाकुर, सुरेंद्र रावत, विक्रम नाथ,श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती गीता पांडेय, श्रीमती प्रभा जोशी, श्रीमती उषा चौसाली, श्रीमती नीतू चंद व समस्त विद्यालय परिवार ने सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *