खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के छात्र प्रियांशु चन्द,रक्षित सिंह धामी,
दीप डिगरी,यामनी धामी,खुशी चंद, कुनूद कुरैशी,अंशिका धामी, साक्षी भंडारी,शीतल अधिकारी,
कृतिका चन्द का चयन मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप के लिए हुआ है। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों को प्रतिमाह ₹1500 की स्कॉलरशिप राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा जनपद स्तर पर खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्र- छात्राओं आगे बड़ाने हेतु मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना के तहत पूरे प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है।राज्य के खिलाड़ियों में खेल कौशल को विकसित करने एवं उनकी खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा दिये जाने तथा भविष्य के लिये खिलाड़ी तैयार किये जाने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य द्वारा उदीयमान के अंतर्गत खिलाड़ियों को प्रति वर्ष मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है।
डायनेस्टी के विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी सफलता आपकी कोशिश द्वारा परिभाषित है। अगर आप पूर्णतया प्रयास करते हैं तो आप विजेता हैं। निरंतर अभ्यास करने से सफलता अवश्य मिलती है। इस उपलब्धि पर उन्होंने विद्यालय के शारीरिक प्रशिक्षक भरत बिष्ट, कमल इकराल, विजय रावत, गोविंद सिंह व मनीषा कुंवर को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, एक्टिविटी इंचार्ज बालकृष्ण थापा व समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।