कोरोना के डंक से दूल्हा सात फेरे लेते ही पहुँचा आइसोलेशन वार्ड,दुल्हन सहित दूल्हे व दुल्हन पक्ष के 100 लोग होम आइसोलेट,

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

पिथौरागढ़(उत्तराखण्ड)- सीमांत जनपद पिथौरागढ़ अंतर्गत जाख पुरान गांव में दुल्हन के साथ सात फेरे निपटाने के बाद वैवाहिक जीवन में कदम रखने की तैयारी कर रहा दूल्हा एन वक्त पर कोरोना संक्रमित होने के कारण आईसोलेशन में कदम रखने को मजबूर हो गया । दुल्हन सहित तकरीबन 100 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया गया है । आज सबकी सेंपलिंग की जाएगी।

मिल रही जानकारी के अनुसार जाखपुरान गांव में युवक का विवाह था। विवाह के लिए दूल्हा दिल्ली से 4 दिन पहले चंपावत होते हुए पिथौरागढ़ पहुंचा था। चंपावत में उसका कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था। इसके बाद युवक घर पहुंचा और विवाह की तैयारियों में व्यस्त हो गया। बुधवार को उसकी बारात धूमधाम के साथ से दुल्हन के घर में पहुंची।

यह भी पढ़ें 👉  के.आई.टी.एम. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन्स, KITM कॉलेज खटीमा में संवाद 2025 के अंतर्गत पुलिसकर्मियों के लिए एक विशेष कार्यशाला का हुआ आयोजन

जहां शादी की रस्में पूरी की गई इस बीच चंपावत प्रशासन ने पिथौरागढ़ प्रशासन को सूचना दी कि युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।  तहसीलदार पंकज चंदोला ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को कोरोना पॉजिटिव युवक की तलाश करने की जिम्मेदारी सौंपी और स्वास्थ्य विभाग ने युवक के घर दस्तक दी तो पता चला के युवक की बारात चली गई है। जब तक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंचती। तब तक विवाह की अधिकांश रस्में निपट चुकी थी और सात फेरों के बंधन में बंध रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: बिगराबाग इलाके के तालाब में तैरता मिला युवक का शव,परिजनों में मचा हड़कंप,सोमवार से लापता था मृतक युवक,जांच शुरू

स्वास्थ्य विभाग की टीम के सामने धर्म संकट खड़ा हो गया कि चलते फेरों से दूल्हा दुल्हन को कैसे अलग किया जाए। निर्णय लिया गया कि फेरे निपटते ही दूल्हे को आइसोलेशन के लिए ले जाया जाएगा और जैसे ही सात फेरे पूरे हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दूल्हे को उसके कोराना संक्रमित होने की जानकारी दी। इससे विवाह की खुशियां मना रहे दोनों पक्षों में हड़कंप मच गया, लेकिन दोनों ही पक्षों ने स्वास्थ विभाग का सहयोग करते हुए दूल्हे को आइसोलेशन में ले जाने के लिए सौंप दिया। इसके बाद दूल्हे को आइसोलेशन में ले जाया गया है और दुल्हन समेत तकरीबन 100 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करने की सलाह दी गई है ।  बारात मे शामिल सभी लोगों की सैंपललिंग होगी।

यह भी पढ़ें 👉  बनबसा में 57 वी वाहिनी एसएसबी सीमांत सुरक्षा के साथ महिलाओ को स्वावलंबी व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु कर रही है सराहनीय पहल, एसएसबी ने बनबसा के देवीपुरा में दो सप्ताह के निशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शिविर का किया शुभारंभ, महिलाओ को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने की एक बार फिर करी पहल ,निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर के माध्यम से भी सीमांत जनता को दिया लाभ
Ad Ad Ad
Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles