लंपी वायरस से अभी तक 127 पशुओं की हुई मौत की पुष्टि। गैर सरकारी सूत्रों ने 350 पशुओं की मौत होने का किया दावा।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

रीठाखाल, भिंगराडा, रीठासाहिब, दिगालीचौड़ में पशु अस्पताल एवं पंचेश्वर, बिनवाल गांव, बसवाड़ी, खीड़ी एवं मऊ में पशु सेवा केंद्र खोले जाने कि आवश्यकता

चंपावत(लोहाघाट)- लंपी वायरस से जिले में पशुओं को भारी नुकसान पहुंचा है। चंपावत ऐसा जिला है, जहां उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में सर्वाधिक दूध का उत्पादन किया जाता है। यहां वायरस ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान पहुंचाया है। पशुपालन एवं डेयरी विभागों के बीच समन्वय न होने के कारण मौतों का सही आंकड़ा सामने नहीं आ रहा है। पशुपालन विभाग के एडी डा. बी सी कर्नाटक का कहना है कि अभी तक 127 पशुओं के मरने की सूचना मिली है, जबकि गैर सरकारी सूत्रों का कहना है कि साढ़े तीन सौ तक पशुओं की मौत हुई है।

डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी द्वारा सभी एसडीएम को मौतों की विस्तृत रिपोर्ट संग्रह करने को कहा है। वायरस के कारण दूध के उत्पादन में भी काफी गिरावट आ गई है। हालांकि पशुपालन विभाग में पचास फ़ीसदी पशु सेवा केंद्रों में स्टाफ नहीं है, इसके बावजूद भी वायरस की चपेट में आए दुधारू पशुओं को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। वायरस को काबू करने में निष्क्रियता बरतने पर विभाग द्वारा यहां के सीडीओ डा. बीएस भंडारी को प्रशासनिक आधार पर मुख्यालय में संबद्ध किया गया है तथा उनके स्थान पर लोहाघाट के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डा. डीके चंद को नियुक्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  सूखीढांग के एससी बाहुल्य ग्राम जौल में ग्रामीणों ने सीसी मार्ग निर्माण में घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए कार्य रोका,एससी निर्माण में भारी अनियमितता बरतने का लगाया आरोप,स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बने मूक दर्शक

डा. चंद के नेतृत्व पशुओं को बचाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है तथा धीरे-धीरे स्थिति नियंत्रण में आती जा रही है।लंपी वायरस का मुकाबला करने के लिए विभाग में स्टाफ की कमी बड़ी बाधक बनी हुई है। इसी के साथ कई स्थानों में पशु अस्पताल व पशु सेवा केंद्र खोलने की भी आवश्यकता महसूस की गई है। हालांकि विभाग के एडी डा. कर्नाटक द्वारा चंपावत जिले का सघन दौरा करने के बाद लधिया घाटी के रीठा साहिब, भिंगराडा, रीठाखाल, दिगालीचौड़ में पशु सेवा केन्द्र खोलने की तात्कालिक आवाश्यकता महसूस की है। उन्होंने दिसंबर तक नया स्टाफ आनेतक सभी पशु सेवा केंद्रों में पशुधन प्रसार सहायकों को तैनात करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा नगर पालिका सम्पत्ति किराए का करोड़ों का बकाया,पालिका प्रशासन द्वारा बकायेदारों को नोटिस भेजने की कार्यवाही जारी

इस स्थिति में सीएम धामी के चंपावत को मॉडल जिला बनाने के क्रम में यहां दूध का उत्पादन बढ़ाया जाना संभव होगा। मृतक पशुओं के मालिकों को तत्काल 50-50 हजार की सहायता दी जानी आवश्यक है। हालांकि इस दिशा में सीएम धामी पहले से ही काफी गंभीर हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: टनकपुर के युवा समाजसेवी अनिल चौधरी पिंकी जिए पहाड़ समिति के उद्देश्यों को लगा रहे पंख, जिले के मां वाराही धाम देवीधुरा में 25वीं पुस्तकालय की स्थापना कर बच्चों युवाओं को की समर्पित,तत्कालीन टनकपुर एसडीएम हिमांशु कफल्टिया के प्रयासों को चंपावत में मिल रही उड़ान

अनिवार्य रूप से लागू की जाए पशु बीमा योजना।

चंपावत जिले में लंपी वायरस जैसी जानलेवा पशुओं की बीमारी एवं गुलदारों से पशुओं को समय-समय पर होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए अनिवार्य रूप से बीमा योजना लागू की जानी चाहिए। पहाड़ी क्षेत्र में जंगलों में चरते समय भी पांव फिसलने से या भूस्खलन की चपेट में आने से पशुओं की मौत होना आम बात है। अनिवार्य बीमा योजना लागू किए जाने से पीड़ित काश्तकारों को राहत दिया जाना संभव होगा तथा इससे पशुपालन को भी और बढ़ावा मिलेगा।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page