टनकपुर: बनबसा व टनकपुर थाना क्षेत्र से खोए 16 मोबाइल फोन को मोबाईल रिकवरी सेल की टीम ने थाना पुलिस टीम के सहयोग से किया बरामद,लगभग छः लाख रुपये के मूल्य के फोन उनके स्वामियों को सौंप आमजन के चेहरे में पुलिस लाई खुशी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर (चम्पावत)– टनकपुर/बनबसा थाना पुलिस टीम व मोबाईल रिकवरी सेल को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस नें लगभग छः लाख रूपये के खोये हुए फोन बरामद किये। टनकपुर और बनबसा के सोलह लोगों के लगभग छः लाख रुपए की धनराशि के खोये हुए मोबाईल फोन पुलिस टीम नें बरामद किये। बरामद मोबाईल फोन उनके स्वामियों को सीओ कार्यालय टनकपुर में सौपे गये । जिसके लिए मोबाईल स्वामियों नें पुलिस का आभार जताया।

सीओ शिवराज सिंह राणा नें बताया पुलिस कप्तान अजय गणपति द्वारा लोगों के खोये हुए मोबाईल फोन को बरामद कर मोबाईल स्वामियों के सुपुर्द किये जाने के निर्देश प्रभारी मोबाईल रिकवरी सेल व सभी थाना प्रभारियों को दिए गये। जिसके अनुपालन में मोबाईल रिकवरी सेल व थाना पुलिस द्वारा बनबसा के दस और टनकपुर के छः कुल सोलह फोन बरामद किये। जिन्हें सोमवार को टनकपुर सीओ कार्यालय में उनके स्वामियों के सुपुर्द किये गये। सीओ शिवराज सिंह राणा नें बताया पुलिस की संयुक्त टीम नें छः लाख रूपये के खोये हुए फोन बरामद किये है।

पुलिस टीम में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़,
प्रभारी मोबाईल रिकवरी सेल मनीष खत्री, व उनि सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, का0 विनोद जोशी सर्विलांस सेल, उमेद सिंह सामंत, एवं पवन कुमार मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून: राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ के पदक विजेताओं को भी मिलेगा खेल आरक्षण का लाभ,मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया खेल महाकुंभ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का शुभारंभ के अवसर पर की घोषणा
यह भी पढ़ें 👉  खटीमा मझोला राष्ट्रीय राजमार्ग की बदहाली को लेकर खटीमा कांग्रेस में उबाल,विधायक भुवन कापड़ी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ किया जोरदार धरना प्रदर्शन।विधायक ने एक माह के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग सही ना होने पर एनएच जाम करने की दी शासन प्रशासन को चेतावनी

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles

You cannot copy content of this page