टनकपुर (चम्पावत)– टनकपुर/बनबसा थाना पुलिस टीम व मोबाईल रिकवरी सेल को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस नें लगभग छः लाख रूपये के खोये हुए फोन बरामद किये। टनकपुर और बनबसा के सोलह लोगों के लगभग छः लाख रुपए की धनराशि के खोये हुए मोबाईल फोन पुलिस टीम नें बरामद किये। बरामद मोबाईल फोन उनके स्वामियों को सीओ कार्यालय टनकपुर में सौपे गये । जिसके लिए मोबाईल स्वामियों नें पुलिस का आभार जताया।
सीओ शिवराज सिंह राणा नें बताया पुलिस कप्तान अजय गणपति द्वारा लोगों के खोये हुए मोबाईल फोन को बरामद कर मोबाईल स्वामियों के सुपुर्द किये जाने के निर्देश प्रभारी मोबाईल रिकवरी सेल व सभी थाना प्रभारियों को दिए गये। जिसके अनुपालन में मोबाईल रिकवरी सेल व थाना पुलिस द्वारा बनबसा के दस और टनकपुर के छः कुल सोलह फोन बरामद किये। जिन्हें सोमवार को टनकपुर सीओ कार्यालय में उनके स्वामियों के सुपुर्द किये गये। सीओ शिवराज सिंह राणा नें बताया पुलिस की संयुक्त टीम नें छः लाख रूपये के खोये हुए फोन बरामद किये है।
पुलिस टीम में बनबसा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाड़,
प्रभारी मोबाईल रिकवरी सेल मनीष खत्री, व उनि सुरेन्द्र सिंह कोरंगा, का0 विनोद जोशी सर्विलांस सेल, उमेद सिंह सामंत, एवं पवन कुमार मौजूद रहे।