युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को लेकर पूर्व एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया के द्वारा शुरू किए प्रयास दिखाने लगे रंग,ग्राम पंचायत धूरा चौड़ाकोट में 17 वी जियें पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- शनिवार को ग्राम पंचायत धूरा चौड़ाकोट में 17 वी जियें पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी का उद्घाटन ग्राम प्रधान कमल किशोर, हेड मास्टर राजकीय प्राथमिक विद्यालय चौडाकोट (धूरा)कृष्ण पाल बोहरा जिये पहाड़ सिटीजन समिति के सदस्य अनिल चौधरी पिंकी, मोहित देऊपा जी के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।इस अवसर पर स्थानीय जन व बच्चें मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा शारदा नहर में डूबे होटल मैनेजमेंट छात्र का शव सर्च अभियान के चौथे दिन मिला,जिलाधिकारी ने खटीमा पहुंच छात्र के परिजनों को बंधाया ढांढस

इससे पूर्व तहसील टनकपुर में नगर पालिका टनकपुर, बनबसा,सल्ली, सूखीढांग , तलियाबांज,डांडा,बुडंम,ऊचौलीगोठ,छीनी गोठ,फागपुर,
ज्ञानखेड़ा , सैलानी गोठ टनकपुर में सिटीजन लाइब्रेरी खोली जा चुकी है।जिनका लाभ स्थानीय बच्चो व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को मिल रहा है।

संस्था के सदस्य अनिल चौधरी पिंकी ने बताया की जिये पहाड़ सिटीजन लाइब्रेरी खोलने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों की मदद करना तथा उन्हें किताबों और सुविधाएं उपलब्ध कराना है।हम आपको बता दे की टनकपुर के पूर्व उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया जी के द्वारा इस मुहिम को शुरू किया गया था।जो की अब सीमांत जनपद चम्पावत में दिन प्रति दिन परवान चढ़ रही है।

यह भी पढ़ें 👉  भारत विकास परिषद खटीमा शाखा की नवीन कार्यकारिणी का दायित्व ग्रहण समारोह हुआ आयोजित,संस्था के प्रांतीय महासचिव हरीश शर्मा ने नव पदाधिकारियों को दिलाई उनके नव दायित्व की शपथ

लाईब्रेरी उद्घाटन के अवसर पर सचिव धूरा साधन सहकारी समिति ललित चौडाकोटी,सहायक अध्यापक हाईस्कूल धूरा उमेश सकलानी, दिनेश चंद,नीलम चंद, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू उपाध्याय,आशा राना, रेनू राना, मोहित सिंह बोहरा,संदीप सिंह बोहरा, दरबार मेहरा, कैलाश कुमार, हिमांशु सनवाल, गिरीश तिवाड़ी,,नीरज राना, सुभाष अधिकारी, पंकज चौडाकोटी, आदि लोग उपस्थित रहे

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles