चम्पावत: सुखीढांग इलाके के राष्ट्रीय राजमार्ग में अचानक कार में लगी आग, कार सवार एक ही परिवार के चार लोगो की बची जान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चंपावत)- शुक्रवार को टनकपुर चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में पिथौरागढ़ को जाते समय एक कार में अचानक से आग लग गई। इस हादसे में कार में बैठे लोग समय रहते बाहर निकल गए जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

यह भी पढ़ें 👉  चंपावत: कंस के अत्याचारों को समाप्त करने के लिए जब भगवान ने बाल रूप में लिया अवतार,खरही गांव में चल रही श्री कृष्ण लीला में उमड़ रही है भारी भीड़

जानकारी अनुसार जिस कार में आग लगी उसमे एक ही परिवार के 4 लोग सवार थे। अचानक लगी आग इतनी विकराल हो गई की कुछ ही सेकंड में कार धू धू कर सड़क किनारे जलने लगी।

वहीं सूचना मिलने पर अग्निशमन टनकपुर से अमर सिंह अधिकारी प्रभारी अग्निशमन अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार में लगी आग को बुझाया। लेकिन तब तक कार बुरी तरह जलकर खाक हो गई थी। कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे जिनमें चंद्रशेखर उपाध्याय तथा उनकी पत्नी महेश्वरी देवी उनका बेटा जितेंद्र तथा एक बेटी प्रीति जो पिथौरागढ़ जनपद निवासी थे।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles