राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने राज्यपाल से की शिष्टाचार भेंट,उत्तराखंड के समग्र विकास हेतु राज्यपाल से हुई विस्तृत चर्चा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चंपावत(उत्तराखंड)- राज्य योजना आयोग (सीटू) के उपाध्यक्ष राजशेखर जोशी ने अपने पद का कार्यभार ग्रहण करने के बाद महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह से शिष्टाचार भेंट की, इस मौके पर राजशेखर जोशी ने उत्तराखंड के समग्र विकास पर राज्यपाल से विस्तृत चर्चा की।किस प्रकार यहां के प्राकृतिक साधनों व संसाधनों का वैज्ञानिक तरीके से दोहन कर यहां हर क्षेत्र में विकास की संभावनाओं को तलाशने के प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रमिक दिवस,विद्यालय में कार्यरत समस्त श्रमिको को उनके बेहतरीन योगदान हेतु किया गया प्रोत्साहित

राजशेखर जोशी का कहना था कि वह मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास एवं उसे मॉडल रूप देने में वह अपने लगातार देश व विदेश में किए गए भ्रमण के दौरान अर्जित ज्ञान व अनुभव को साझा करते हुए ऐसा स्वरूप देना चाहते हैं, जिसका अनुसरण देश के अन्य हिमालयी राज्य कर सके। राज्यपाल का कहना था कि उत्तराखंड में पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, साहसिक पर्यटन के अलावा हर क्षेत्र में विकास की अपार संभावनाएं हैं। जिसमें काम तो हो रहा है इसमें और तेजी से प्रयास करने की जरूरत है। जिससे विकास के साथ अत्यधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ा जा सके।
राज्यपाल ने वार्ता के दौरान हर क्षेत्र में विकास की संभावनाओं पर काफी दिलचस्पी ली।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles