खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल की इंटरमीडिएट छात्रा रिया कफलिया ने स्टेट मेरिट में 23 वें तो छात्रा दिया भंडारी ने 25 वें स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व डायनेस्टी का नाम किया रोशन,अन्य छात्र छात्राओं ने भी भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर)- सीमांत क्षेत्र खटीमा के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म के छात्रों ने उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में एक बार फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
इस वर्ष के बोर्ड परीक्षा के आज आए परिणामों में इंटरमीडिएट में विद्यालय की छात्रा रिया कफलिया 92% अंकों के साथ स्टेट मेरिट सूची में 23 वें स्थान पर व दिया भंडारी 91.6% अंकों के साथ 25 वें स्थान पर कब्जा जमा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।जबकि हाई स्कूल व इंटर बोर्ड के परिणामों में अन्य छात्र छात्राओं ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणामों में 23वे स्थान पर प्रदेश मेरिट सूची में स्थान बनाने वाली छात्रा रिया कफलिया भारतीय सेना में चयनित होकर देश सेवा करना चाहती है।जबकि प्रदेश में स्थान पर रही दिया भंडारी भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित होकर देश सेवा करना चाहती है।दोनो ही होनहार छात्राओं ने कड़े परिश्रम से बोर्ड परीक्षा प्रदेश सूची में स्थान बना अपने माता पिता,विद्यालय परिवार व क्षेत्र वासियों को गौरवान्वित होने का अवसर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  रसगुल्ले खाना चार परिवारों पर पड़ा भारी,बारात के रसगुल्ले खाकर चार परिवारों के चौदह लोग हुए फ़ूड पॉइजनिंग का शिकार

वही आज आए बोर्ड परीक्षा परिणामों में डायनेस्टी स्कूल की कनिका चंद 90.6%, नितिन भंडारी 88.2%, उपासना खनका 88%, अंजलि चंद 87.6%, भूमिका राना 87.4%, रिया ओली 87.6%, बीना भट्ट 86.6%, मानसी वर्मा 85.8%, लक्ष्मी चंद 85.6%, बुशरा नूर,85.6%, अंक प्राप्त किए।इसके साथ ही विद्यालय का परीक्षाफल पूर्व की भांति शत प्रतिशत रहा।

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने समस्त विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मेहनत, हिम्मत और लगन से कल्पना साकार होती है।परिश्रम सौभाग्य की जननी है, वास्तव में जो विद्यार्थी जीवन में सफल होना चाहते हैं, उन्हें कभी मेहनत करने से कतराना नहीं चाहिए, क्योंकि मेहनत ही इंसान को उसके लक्ष्य को हासिल करने में सहयोग करती है।कड़ी मेहनत कभी थकान नहीं लाती वह संतोष लाती है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा की छात्रा कशिश राणा ने हाई स्कूल में प्रदेश में 25 वा स्थान तो इंटरमीडिएट की छात्रा प्रियंका जोशी ने 22 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

इस अवसर पर विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट, प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, सुरेश ओली, बालकृष्ण थापा, मनीष ठाकुर, दिगंबर भट्ट, भरत बिष्ट, श्रीमती ऊषा चौसाली, श्रीमती शिल्पा सक्सेना, श्रीमती लिंसी त्यागी,श्रीमती हेमलता बोरा, श्रीमती ऊषा भट्ट, सुरेंद्र रावत, रमेश जोशी, प्रमोद कुमार, विजय कुमार, मनीष शर्मा, डॉ. बलवंत ऐरी, श्रीमती चंद्रा भंडारी, गीता भट्ट, पूरन पाण्डेय के साथ-साथ विद्यालय परिवार के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं ने परीक्षा में सफल समस्त विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षा में रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा की छात्रा कशिश राणा ने हाई स्कूल में प्रदेश में 25 वा स्थान तो इंटरमीडिएट की छात्रा प्रियंका जोशी ने 22 वां स्थान प्राप्त कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles