हाईस्कूल में यश अवस्थी तो इंटर में हिमांशु ने किया चंपावत जिला टॉप,जिले के मेधावी छात्र छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में किया जनपद का नाम रोशन

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें


चंपावत(उत्तराखंड) : उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा में चंपावत जिले के विद्यार्थियों ने परचम लहराया है। हाई स्कूल में लाला चंबा राम विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर के यश अवस्थी ने चंपावत जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश की वरीयता सूची में यश का 17वां स्थान है। यश के पिता का नाम दीपक अवस्थी और माता का नाम पूजा अवस्थी है।

यश ने हिंदी, विज्ञान विषय में 99, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान में 94 और संस्कृत में 92 अंक प्राप्त किए हैं। हाई स्कूल में जिले के छह बच्चों ने प्रदेश की वरीयता सूची में स्थान बनाया है। विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के रविंद्र सिंह धोनी ने जिले में दूसरा, डॉ. लक्ष्मी दत्त भट्ट इंटर कॉलेज खेतीखान के मयंक जोशी ने तीसरा, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाल्सो के आयुष शर्मा ने चौथा, विवेकानंद विद्या मंदिर लोहाघाट की रिया चौबे ने पांचवा, लाला चंबा राम विवेकानंद विद्या मंदिर टनकपुर के गौरव गडकोटी ने छठा स्थान प्राप्त किया है।

दूसरी ओर इंटरमीडिएट में राजकीय इंटर कॉलेज भींगराना के हिमांशु मिश्रा ने चंपावत जिले में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। प्रदेश की वरीयता सूची में हिमांशु का दसवां स्थान है। विवेकानंद विद्या मंदिर चंपावत के रितेश कुमार, इसी विद्यालय की अनामिका सकलानी और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के शुभम पांडे ने सामूहिक रूप से जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल की इंटरमीडिएट छात्रा रिया कफलिया ने स्टेट मेरिट में 23 वें तो छात्रा दिया भंडारी ने 25 वें स्थान प्राप्त कर क्षेत्र व डायनेस्टी का नाम किया रोशन,अन्य छात्र छात्राओं ने भी भी किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

डॉ एलडीएम इंटर कॉलेज खेतीखान के अमन सिंह मेहरा और विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज लोहाघाट के दीपांशु गोस्वामी ने जिले में तीसरा, लाला चंबा राम विवेका नंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर की अंकित चौड़ाकोटी ने चौथा, जीजीआईसी चंपावत की दीपा नारियल ने जिले में पांचवा स्थान प्राप्त किया है।

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles