टनकपुर: किरोड़ा दुर्घटना के 18 दिन बाद मिला किरोड़ा नाले में बहे बालक का शव,बनबसा शारदा बैराज से शव बरामद कर पुलिस ने शव का कराया पोस्टमार्टम

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

टनकपुर(चम्पावत)- सोमवार को बनबसा के शारदा बैराज में एक बालक का शव तैरता दिखाई दिया। जिसकी सूचना स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को दी गयी। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस नें बैराज में रेसक्यू अभियान चलाकर शव को बरामद किया, जिसे शिनाख्त के लिए टनकपुर उपजिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया, लगभग तीन घंटे बाद परिजनों के पहुंचने पर शव की शिनाख्त हो पायी, ये वहीं बालक का शव था जो किरोड़ा नाले में मैक्स हादसे का शिकार हुआ था। मैक्स दुर्घटना के 18 वें दिन बालक का शव बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

उल्लेखनीय है कि 9 अगस्त शुक्रवार को टनकपुर पूर्णागिरि मार्ग के किरोड़ा नाले के तेज बहाव में सवारियों से भरी मैक्स पलट गयी थी, जिसमे चालक सहित नौ लोग सवार थे।एसडीएम आकाश जोशी के नेतृत्व में चलाये गये प्रशासन के संयुक्त अभियान में छः लोगों का सकुशल रेसक्यू किया गया, इसके अलावा दुर्घटना में दो 14 वर्षीय बलविंदर कौर व 24 वर्षीय सोनी की मौत हो गयी थी। वहीं आठ वर्ष का बालक पानी के तेज बहाव में बह गया था, जिसका शव आज 18 वे दिन बनबसा शारदा बैराज से बरामद किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  टनकपुर: मौसम विभाग के भारी बरसात के अलर्ट के चलते चम्पावत जिले के मैदानी क्षेत्र टनकपुर-बनबसा के एक से बारह तक सरकारी गैर सरकारी सभी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में रहेगा एक दिवसीय अवकाश,जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश किए जारी,

पुलिस नें बताया किरोड़ा हादसे में लापता आठ वर्षीय मंगल सिंह का शव आज बरामद हुआ है, जिसका पंचनामा कर पोस्टमार्टम करा पीएम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles