केआईटीएम डिग्री कॉलेज में प्रतिभा विद्यार्थी सम्मान समारोह का सफल आयोजन,10वीं व 12वीं कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 300 छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उधम सिंह नगर) – केआईटीएम ग्रुप का इंस्टीट्यूशंस में अमृत विचार दैनिक हिंदी समाचार पत्र के सहयोग से प्रतिभा विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें खटीमा, नानकमत्ता, सितारगंज, टनकपुर तथा चकरपुर सहित विभिन्न विद्यालयों के लगभग 300 छात्र-छात्राओं को जिन्होंने कक्षा 10 व 12 की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था तथा अपने विद्यालय परिवार व समाज को गौरवान्वित किया है उनको मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

केआईटीएम डिग्री कॉलेज के परिसर में आयोजित इस भव्य कार्यक्रम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोड़ा के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर सतपाल सिंह बिष्ट बतौर मुख्य अतिथि तथा खंड शिक्षा अधिकारी भानु प्रताप कुशवाहा बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम में बच्चों को सम्मानित करने के साथ ही शिक्षा के गुणवत्ता और सकारात्मक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का भी संदेश समाज को दिया गया। वहीं केआईटीएम ग्रुप द्वारा की गई है यह पहल शिक्षा को एक नई दिशा और दशा देने में मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम केआईटीएम ग्रुप के प्रबंध निदेशक कमल बिष्ट एवं ज्योति बिष्ट देखरेख में सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

वहीं अमृत विचार खटीमा यूनिट के प्रमुख अजय कुमार सक्सेना की गरिमामई उपस्थिति रही। प्रतिभा सम्मान समारोह में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं के मेहनत और परिश्रम की सराहना करते हुए उनका हौसला अफजाई किया गया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल की संगीत शिक्षिका रेनू उपाध्याय का दिल्ली में चल रहे उत्तराखंड आइडल के सेमीफाइनल में हुआ चयन,100 से अधिक प्रतिभागियों में शामिल हो बनाई सेमीफाइनल में जगह,देहरादून में होगा सेमीफाइनल

केआईटीएम परिसर में आयोजित इस भव्य प्रतिभा विद्यार्थी सम्मान समारोह में खटीमा के हिंद पब्लिक स्कूल, ट्रैफर्ड पब्लिक स्कूल, डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल अकैडमी, खीमा बिष्ट इंटर कॉलेज, रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, नोजगे पब्लिक स्कूल, सिटी कान्वेंट, स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल, सराफ पब्लिक स्कूल, राणा प्रताप इंटर कॉलेज, खीमा जोशी इंटर कॉलेज, हेल्पलाइन पब्लिक स्कूल, रेनबो पब्लिक स्कूल, ज्ञानदीप अकैडमी, एसजीए चकरपुर, केजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसपीएस छिनकी फॉर्म, मॉडर्न पब्लिक स्कूल, एसएचकेएसएस अशोक फॉर्म, जीआईसी चारू बेटा, पुष्पा प्रियंका सरस्वती विद्या मंदिर नानकमत्ता, जीजीआईसी सितारगंज, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज तथा चंपावत जनपद से नंदा कॉन्वेंट स्कूल टनकपुर, अटल उत्कृष्ट जीआईसी टनकपुर, विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज टनकपुर आदि विद्यालयों के बच्चे अभिभावक तथा स्टाफ मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles