राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना कार्यक्रम के तहत 33 छात्राओं सीसीसी कोर्स सफलता पूर्वक हुआ संपन्न,प्राचार्य ने के0आई0टी0एम0 के प्रबन्ध निदेशक कमल सिंह बिष्ट के विशेष सहयोग की प्रशंसा की

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

अमोड़ी(चंपावत)-
राजकीय महाविद्यालय अमोड़ी में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत संचालित 03 माह के कम्प्यूटर कोर्स का भव्य समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 33 छात्राओं को प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. अजिता दीक्षित द्वारा सामूहिक रूप से 3 माह के सीसीसी कोर्स प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त व प्रमाण पत्र प्राप्त कर समस्त छात्राओं ने प्रसन्नता व्यक्त की और 03 माह के अपने सम्पूर्ण अनुभव को साझा किया।

कार्यक्रम में कोर्स समन्वयक डॉ. डी.के. गुप्ता ने कहा कि 33 छात्राओं के जीवन में कोर्स के माध्यम से तकनीकी ज्ञान के साथ ही उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ा है। प्राचार्य ने कोर्स के सफल संचालन में के0आई0टी0एम0 के प्रबन्धक कमल सिंह विष्ट, राखी गुप्ता, किरन शर्मा, व महाविद्यालय की टीम डॉ0 गुप्ता, डॉ0 अर्चना वर्मा व श्रीमती पुष्पा, हरीश चन्द्र जोशी के सहयोग की प्रसंशा की।
प्राचार्य ने इस प्रोजेक्ट के आवंटन हेतु महिला व बाल विकास चम्पावत व जिलाधिकारी चम्पावत का आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम में समर्थ नोडल डॉ0 अतुल कुमार मिश्र व संजय कुमार गंगवार ने उपस्थिति के बारे में जागरूक किया।
इस दौरान दशरथ सिंह बोहरा, दिनेश रावत सहित सभी उपस्थित रहकर प्रोग्राम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान किए।

यह भी पढ़ें 👉  नानकमत्ता: श्री गुरु नानक देव स्नातकोत्तर महाविद्यालय नानकमत्ता साहिब में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर केएनएसएस स्वयंसेवियों ने सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम सुरक्षा को लेकर जागरूकता रैली निकाल आमजन को किया जागरूक

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 15 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles