

खटीमा(उधम सिंह नगर) – 38 में राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड के तहत अंतिम समय में राष्ट्रीय खेलों में शामिल किए गए मलखंब प्रतियोगिता का उधम सिंह नगर जिले के खटीमा स्थित चकरपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में तीन दिवसीय आयोजन के बाद समापन हो गया।11 फरवरी से शुरू हुए इस राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता में 16 राज्यो की 32 टीमों के कुल 192 राष्ट्रीय स्तर के मल्लखंब खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।मल्लखंब प्रतियोगिता के परिणामों की अलग बात की जाए तो पुरुष व महिला टीम चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश की टीम का कब्जा रहा।जबकि मध्य प्रदेश ने कुल छ गोल्ड मेडल सहित अन्य पदकों के साथ पूरी प्रतियोगिता में अपने खेल का जलवा दिखाया।

मल्लखंब महिला टीम में गोल्ड मेडल मध्य प्रदेश,सिल्वर मेडल महाराष्ट्र तो ब्रोंज मेडल छत्तीसगढ़ द्वारा जीता गया।वही पुरुष टीम मल्लखंब में गोल्ड मध्य प्रदेश सिल्वर महाराष्ट्र व ब्रोंज मैडल तमिलनाडु को मिला।मैन्स हैंगिंग मल्लखंब में महाराष्ट्र के शार्दुल वैशाली को गोल्ड,महाराष्ट्र के ही सोहेल शेख सिल्वर व मध्य प्रदेश के देवेंद्र पाटीदार को ब्रोंज मेडल मिला।जबकि रोप मल्लखंब पुरुष व्यक्तिगत में प्रणव कोरी ने गोल्ड,महाराष्ट्र के ऋषभ ने सिल्वर तो तमिलनाडु के एम हिमाचंद्रन ने ब्रोंज में पर कब्जा जमाया।जबकि वूमेन व्यक्तिगत रोप मल्लखंब में महाराष्ट्र की जान्हवी जाधव ने गोल्ड,महाराष्ट्र की ही रूपाली गंगवाने ने सिल्वर तो सिद्धि गुप्ता मध्यप्रदेश ने ब्रोंज मेडल जीता।

पोल मल्लखंब पुरुष में पुनीत यादव मध्य प्रदेश ने गोल्ड ,कुंदन कांचवा मध्य प्रदेश सिल्वर तो पी रेड्डी तमिलनाडु व बासु उत्तराखंड को समान मिलने पर दोनो को ब्रोंज मेडल मिला।वही महिला पोल मल्लखंब में अनुष्का नायक मध्य प्रदेश ने गोल्ड,रूपाली गंगवाने महाराष्ट्र ने सिल्वर तो जान्हवी जाधव महाराष्ट्र ने ब्रोंज मेडल जीता। इंडिविजुअल ऑलराउंडर मल्लखंब में मध्य प्रदेश के कुंदन कांचावा ने गोल्ड,मध्य प्रदेश के ही देवेंद्र पाटीदार ने सिल्वर मेडल तो ऋषभ गोबडे ने ब्रोंज मेडल जीता।वही राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता के डायरेक्टर द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त योगेश मालवीय की देखरेख में देर रात तक मैडल सेरेमनी आयोजित हुई।वही इस अवसर पर 38 वें राष्ट्रीय खेल उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय मल्लखंब में मैडल जितने वाले खिलाड़ियों ने अपनी खुशी का इजहार किया।उत्तराखंड की टीम से पोल मल्लखंब में ब्रोंज मेडल जितने वाले हरिद्वार के बासु राजपूत की सफलता पर उनके कोच आकाश कांत काजल उत्तराखंड में राष्ट्रीय मल्लखंब आयोजन के संयोजक रमेश ओली,प्रकाश ओली,प्रेम प्रकाश जोशी,सहित पूरी मल्लखंब टीम ने खुशी का इजहार किया है।

38 राष्ट्रीय खेल आयोजन के तहत खटीमा के चकरपुर वन चेतना स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता के समापन आयोजन के अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी जानकी कार्की
राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता उत्तराखंड के डायरेक्टर योगेश मालवीय,मल्लखंब फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष मनपाल जी,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रवि परिहार, वाइस प्रेसिडेंट अविता बंदोडकर, वाइस प्रेसिडेंट उत्तराखंड रमेश ओली,सेकेट्री विपिन पथानिया,कोषाध्यक्ष गोपाल मोदावत, सहायक कोषाध्यक्ष मकसूद रथार, खेल प्रशिक्षक गोविंद खाती उत्तराखंड,सहित टेक्निकल व ऑफिशियल मौजूद रहे।














