खटीमा: डायनेस्टी मॉर्डन गुरुकुल एकेडमी छिनकी स्कूल के 4 विद्यार्थी मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना हेतु चयनित,प्रत्येक विद्यार्थियों को राज्य सरकार से मिलेगी 34000 रूपये की स्कॉलरशिप

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

खटीमा(उत्तराखंड) – सीमांत क्षेत्र के प्रतिष्ठित विद्यालय डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के छात्र
निखिल बिष्ट
अंशिका ओझा
अंशिका धामी
सौरभ भट्ट
का चयन मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत स्कॉलरशिप के लिए हुआ है।
इसके अंतर्गत प्रत्येक विद्यार्थियों को 34000 रूपये की स्कॉलरशिप राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी।

मुख्यमंत्री द्वारा खेल के क्षेत्र में प्रतिभावान छात्र- छात्राओं को यह स्कॉलरशिप प्रदान की गई है। राज्य के खिलाड़ियों में खेल कौशल को विकसित करने एवं उनकी खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा दिये जाने तथा भविष्य के लिये खिलाड़ी तैयार किये जाने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य द्वारा खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत खिलाड़ियों को प्रति वर्ष मुख्यमंत्री द्वारा सहयोग राशि प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत विद्यालय के पूर्व पांच अन्य छात्रों मोहित पोखरिया, वेदांत कन्याल, नीतू चंद, मिहिर मनराल, रोहित भंडारी का भी चयन उपरोक्त योजना हेतु हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  एक लाख करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग पर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन उत्साहितकुल प्रस्तावों की 30 फीसदी ग्राउंडिंग होना बेहद खासः पंकज गुप्ता

विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोई भी सफलता आपकी कोशिश द्वारा परिभाषित है। अगर आप पूर्णतया प्रयास करते हैं तो आप अवश्य सफल होते हैं। राज्य सरकार द्वारा किए गए इस प्रयास से राज्य के समस्त खेल प्रेमियों का उत्साह वर्धन होता है। प्रत्येक क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को इस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होती है। उन्होंने बताया कि निरंतर अभ्यास करने से सफलता अवश्य मिलती है। इस उपलब्धि पर उन्होंने विद्यालय के शारीरिक प्रशिक्षक भरत बिष्ट, कमल इकराल, विजय रावत, गोविंद सिंह व मनीषा कुंवर को शुभकामनाएं दीं।

यह भी पढ़ें 👉  लोहाघाट: विकास खंड लोहाघाट के थल से रेकुवा मोटर मार्ग की प्राकृतिक आपदा से हुई बदहाली से सैकड़ो ग्रामीण परेशान,लगभग 05 किलोमीटर बदहाल मोटर मार्ग स्थानीय लोगो के लिए बना परेशानी का सबब,ग्रामीणों की गुहार की विभागीय अधिकारियों द्वारा हो रही लगातार अनदेखी

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रकांत पनेरु, डायरेक्टर श्रीमती प्रेमा भट्ट,प्रशासनिक अधिकारी मनीष चंद, एकेडमिक डायरेक्टर विक्टर आईवन, हरीश भट्ट, दिगंबर भट्ट,सुरेश ओली, अशोक जोशी, सुरेंद्र रावत, मनीष ठाकुर, शिल्पा सक्सेना, लिंसी त्यागी, हेमलता बोरा, ऊषा भट्ट, ऊषा चौसाली, कल्पना चंद, माया जोशी, नरसिंह कुंवर, बालकृष्ण थापा, विक्रम नाथ, रमेश जोशी, पूरन पांडेय, केशव जोशी व समस्त विद्यालय परिवार के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने चयनित विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

यह भी पढ़ें 👉  खटीमा: डायनेस्टी गुरुकुल छिनकी की पूर्व छात्रा निष्ठा सौन ने डायनेस्टी परिवार को किया गौरवान्वित, निष्ठा ने पास की NTA द्वारा आयोजित NCET परीक्षा,IIT जोधपुर के B.Sc.+B.Ed. कार्यक्रम में प्राप्त किया प्रतिष्ठित स्थान
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Deepak Fulera

देवभूमि उत्तराखण्ड में आप विगत 18 वर्षों से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। आप अपनी पत्रकारिता में बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। सोशल प्लेटफॉर्म में जनमुद्दों पर बेबाक टिपण्णी व सक्रीयता आपकी पहचान है। मिशन पत्रकारिता आपका सर्वदा उद्देश्य रहा है।

Related Articles